मीट मार्केट को हटाने याचिका लगाने वाले व्यापारी पर जानलेवा हमला

दमोह। शहर के चरहाई बाजार में एक व्यापारी के ऊपर घात लगाकर दर्जन भर से अधिक लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि बीज बाजार व्यापारी अपने गोदाम से चावल की बोरी निकालने गया था। तभी उसके ऊपर हमला किया गया। जिसमे व्यापारी के सिर में गंभीर चोट है तो वही उसके ऊपर मल भी फेंका गया है। इसके बाद घायल व्यापारी लहूलुहान स्थिति में कोतवाली थाने पहुंचा, जिसके द्वारा के नगर कोतवाली में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है और व्यापारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। वहीं दूसरी ओर पुलिस काफी तादाद में मोके पर पहुंच गई और आरोपियो को पकड़ने के प्रयास तेज किये गए। मामले में घायल मनीष मलैया के द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा एक याचिका माननीय न्यायालय में लगाई गई थी। जिस पर कल फैसला आया है। जिसके बाद मीट मार्केट को हटाया जाना है। इसी के चलते उसके ऊपर हमला किया गया है। मनीष मलैया पिता कोमल चंद निवासी नेमी नगर का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
वहीं पुलिस मौके पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस आरोपी के संबंध में जानकारी ले रही है, दमोह नगर कोतवाली टीआई एचआर पांडे का कहना है कि व्यापारी मनीष मलेया पर हमला हुआ है और घटनाक्रम में मामले की जांच चल रही है। वही कोर्ट के आदेश के बाद हमला होने की की बात पर उनके द्वारा बताया गया कि मनीष मलैया के तीन से चार मामले पूर्व से चल रहे हैं। बहरहाल सामने आए घटना क्रम के बाद व्यापर संघ सहित स्थानीय सामाजिक संगठनों में आक्रोश के साथ बड़ी बड़ी संख्या में व्यापारी जिला अस्पताल पहुंचे।
मामले में सीएसपी अभिषेक तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले के 6 आरोपियो को पकड़ा गया है एवं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।