गुरुकृपा लाज के बन्द कमरे में मिला अधेड़ का शव

जांच में जुटी कोतवाली पुलिस, 15 सितंबर को आया था मृतक
मोहित दुबे सिंगरौली
सिंगरौली (बैढन) कोतवाली के रामलीला मैदान स्थित गुरुकृपा लाज में आज सुबह सात दिनों पुर्व ठहरे एक यात्री का शव मिलने से सनसनी फैल गयी घटना कि सूचना पर टीआई अरुण पाण्डेय के नेतृत्व मे पहुंची पुलिस पड़ताल मे जुट गयी है
हासिल जानकारी के मुताबिक बीते सप्ताह दक्षिण भारतीय व्यक्ति लाज मे ठहरा हुआ था आसपास के रहवासियों को बदबू महसूस होने पर नजदीकी थाना को सूचना दी गयी जिसमे मौके पर सीएसपी – देवेश पाठक और कोतवाली थाना प्रभारी नगर निरीक्षक – अरुण पाण्डेय सदलबल मौके पर पहुंच नगर निगम अमला के सहयोग से रुम का दरवाजा तोड़ कर शव बाहर निकाल पंचनामा के बाद अंत्यपरीक्षण के लिए पीएम हाउस पहुंचाया है
पुलिस के मुताबिक अरुण कुमार पिता शिवम राव निवासी चेन्नई का बताया जा रहा है जो किसी काम से सींगरौली आया हुआ था घटना मे पुलिस ने हार्ट अटैक से मौत कि आशंका जताते हुये होटल संचालक कि लापरवाही माना है