अतिवृष्टि से फसलों को नुकसान

• जनप्रतिनिधि के सुस्त रवयै से किसानो मे आक्रोश
चंदन गौड़
गरोठ। श्रेत्र मे हुई अतिवृष्टि से गरोठ तहसील मे काफी नुकसान हुआ है नुकसान को लेकर किसानो ने कई ज्ञापन भी दिये पर आज कोई सुनने वाला नही आया।ऐसे मे किसानो स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है समय पर नुकसान का सर्वे ना होना कहीं ना कहीं जनप्रतिनिधि की अनदेखी को दर्शाता है ऐसे मे क्षेत्र के किसानों में आक्रोश है कि हमारे जनप्रतिनिधि ने केवल एक पत्र मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर केवल बीमे की बात कह कर ही इतिश्री कर ली। अभी तक जिन किसानों का नुकसान हुआ है उनसे रूबरू नहीं हुए हैं। क्षेत्र के किसानों का कहना है कि जब चुनाव प्रचार में जनप्रतिनिधि आते हैं तो वे हमेशा कहते हैं कि हम अब आपके सुख दुख में हमेशा साथ रहेंगे। ऐसे समय में जनप्रतिनिधि का किसानों से दूर रहना कहीं ना कहीं अपने वादे से मुकरना जैसा साबित हो रहा है। क्षेत्र के किसानों में चर्चा के दौरान बताया कि अतिवृष्टि के कारण सोयाबीन की फसल लगभग पूरी तरह से नष्ट हो गई है इसको लेकर हमने एसडीएम से लेकर कलेक्टर तक को ज्ञापन दे दिया पर अभी तक हमारी कोई सुनने वाला नहीं आया है वही 2019 में भी अतिवृष्टि के कारण क्षेत्र में फसलों का नुकसान हुआ था पर शासन ने उक्त समय में किसी प्रकार का कोई सर्वे न करवाकर कांग्रेस के मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार मे रहते हुए किसानों के खाते में मुआवजा राशि डाली गई थी जिससे किसानो काफी राहत मिली थी। पर वर्तमान समय की बात की जाए तो विपक्ष भी किसानों से दूरी बनाए बैठा है।