
🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग ~ 🌞
⛅ दिनांक 20 सितम्बर 2020
⛅ दिन – रविवार
⛅ विक्रम संवत – 2077 (गुजरात – 2076)
⛅ शक संवत – 1942
⛅ अयन – दक्षिणायन
⛅ ऋतु – शरद
⛅ मास – अधिक अश्विन
⛅ पक्ष – शुक्ल
⛅ तिथि – चतुर्थी 21 सितम्बर रात्रि 02:26 तक तत्पश्चात पंचमी
⛅ नक्षत्र – स्वाती – रात्रि 10:52 तक तत्पश्चात विशाखा
⛅ योग – इन्द्र सुबह 11:39 तक तत्पश्चात वैधृति
⛅ राहुकाल – शाम 05:05 से शाम 06:37 तक
⛅ सूर्योदय – 06:28
⛅ सूर्यास्त – 18:35
⛅ दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
⛅ व्रत पर्व विवरण – विनायक चतुर्थी
💥 विशेष – चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
💥 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
💥 रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)
💥 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)
💥 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।

स्वास्थ्य की दृष्टि से उत्तम समय। जीवन साथी के साथ खुशनुमा दिन बीतेगा।

भोजन संबंधी दिक्कतें आएंगी। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।

मित्रों व परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा ।लोग आपके विचारों को महत्व देंगे।

व्यक्तिगत या परिवार से संबंधित खर्चों का दिन है। मन प्रसन्न रहेगा।

धन संबंधी योजनाएं बनाएंगे। नए व्यवसाय से संबंधित विचार भी सामने आएंगे।

स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा दिन है ।परिवार में प्रसन्नता रहेगी।

भविष्य की योजनाओं पर विचार करेंगे ।जीवनसाथी से सलाह लें

स्वास्थ्य उत्तम रहेगा परंतु व्यर्थ की उलझन के कारण तनाव बना रहेगा।

काम काज अच्छा है। स्वास्थ्य अच्छा है ।फिर भी मन उचाट रहेगा।

स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।कार्यक्षेत्र की उलझनों को वहीं छोड़ दें।

तनाव के कारण नींद में कमी रहेगी। परिवार में भी किसी बात को लेकर उलझन बनी रहेंगी।
दैनिक राशिफल गोचर आधारित है।सटीक फलित हेतु जन्मपत्री विवेचना आवश्यक है।

आज का दिन भविष्य की योजनाओं को लेकर समर्पित रहेगा। बेकार विचारों को छोड़ दें