
🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग ~ 🌞
⛅ दिनांक 21 सितम्बर 2020
⛅ दिन – सोमवार
⛅ विक्रम संवत – 2077 (गुजरात – 2076)
⛅ शक संवत – 1942
⛅ अयन – दक्षिणायन
⛅ ऋतु – शरद
⛅ मास – अधिक अश्विन
⛅ पक्ष – शुक्ल
⛅ तिथि – पंचमी रात्रि 11:42 तक तत्पश्चात षष्ठी
⛅ नक्षत्र – विशाखा – रात्रि 08:49 तक तत्पश्चात अनुराधा
⛅ योग – वैधृति सुबह 07:59 तक तत्पश्चात विष्कम्भ
⛅ राहुकाल – सुबह 07:58 से सुबह 09:29 तक
⛅ सूर्योदय – 06:28
⛅ सूर्यास्त – 18:34
⛅ दिशाशूल – पूर्व दिशा में
⛅ *व्रत पर्व विवरण –
💥 *विशेष – पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

स्वास्थ्य व प्रेम संबंधों के लिए बहुत शुभ दिन है। यदि विद्यार्थी हैं तो शिक्षा पर भी ध्यान दें

किसी पुराने मित्र या परिचित से बहुत समय के बाद बातचीत होगी। अपने किसी रुचि को भी विशेष समय देंगे।

मन में व्यर्थ तनाव रहेगा सिर दर्द की संभावना है ।किसी से झगड़े से बचें।

बड़े भाई बहनों या मित्रों से कोई लाभ प्राप्त होगा या किसी कारण उनसे मुलाकात होगी।

यह समय धन संचय संबंधी योजनाओं को मूर्त रूप देने का है। कागजी कार्रवाई पर विशेष ध्यान दें।

कुछ स्वास्थ्य संबंधी अड़चनें रहेंगी। दांत में दर्द रहने की संभावना है।

कार्यालय के प्रति निष्ठा रहेगी ।मन प्रसन्न रहेगा।

किसी धार्मिक गतिविधि में संलग्न रहेंगे। कार्यक्षेत्र व घर दोनों में संतुलन बनाए रखेंगे।

स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। व्यर्थ के खर्चों से बचें। किसी शुभ कार्य में खर्च होगा। कहीं से शुभ सूचना भी मिलेगी।

पुराने समय से कोई रुका हुआ काम बनेगा। भाग्य का साथ बना रहेगा।

कार्यक्षेत्र के प्रति समर्पित रहेंगे। बहुत सी उलझने बनी रहेंगी स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
दैनिक राशिफल गोचर आधारित है।सटीक फलित हेतु जन्मपत्री विवेचना आवश्यक है।