
दिव्यांश राज धनकर
रायपुर;-छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर अधिकांश जिले तरबतर हो गए हैं। इस मौसम की पहली बारिश है जिसने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित किया है। और अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है। बारिश के कारण आज कई निचली बस्तियों में जल का भराव हो गया है,वहीं शहर के कई इलाके भी ऐसे हैं जहां मुख्य मार्ग पर ही पानी भर गया है। शहरी इलाकों में तो स्थिति यह रही कि दिन में भी बारिश के साथ कम रौशनी के चलते लोग अपने वाहनों की लाइट जलाकर सड़कों पर आवाजाही कर रहे थे। राहत व बचाव के लिए निगम व जिला प्रशासन का अमला भी सक्रिय हो गया है।
राजधानी रायपुर में भी बीती रात से हल्की बारिश जारी है। बाजारों में गुरुवार की सुबह बारिश की वजह से भीड़ कम नजर आई। सरकारी व निजी दफ्तरों में भी बारिश का असर दिखा। पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश की खबर है। नदी नालो का जलस्तर बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने स्थिति को देखते हुएअलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, कोरबा, बलौदाबाजार महासमुंद, और जांजगीर जिले में लागू किया गया है। 48 घंटे के लिए रेड अलर्ट दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, जिले में है।