क्राइम ब्रांच ने अवैध शराब तस्कर को 05 पेटी देशी मदिरा के साथ किया गिरफतार
मुखबिर की सूचना पर पुलिस के हत्थे चढ़ा शराब तस्कर
प्रत्यंचा ब्युरो भोपाल भारत भूषण विश्वकर्मा
भोपाल । एक तरफ पूरा जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण की रोकथाम और लॉक डाउन का पालन कराने में रात दिन एक कर रहा है वहीं दूसरी ओर कुछ असामाजिक तत्व अपराध को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं । हालांकि पुलिस द्वारा ऐसे अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, और भोपाल पुलिस के सक्रिय मुखबिर तंत्र की भूमिका इन कार्यवाहियों में नज़र आ रही है । मुखबिर द्वारा थाना अवधपुरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आर.के.ढाबा राॅयल रेस्टोरेन्ट के पीछे बायपास के पास खेत में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब बेचे जाने की सूचना क्राइम ब्रांच को प्राप्त हुई । सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम गठित की गई, मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंच कर पुलिस दल ने आसपास जांच पड़ताल कर राॅयल रेस्टोरेन्ट एस.के. ढाबे के पीछे से कुछ लोगों को आते जाते देखा जिससे सूचना पुख्ता हो गयी । पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर मनीष कौरव से पूछताछ की इस दौरान उसके पास से प्राप्त पांच पेटियों में देशी शराब बरामद की गई । पुलिस के अनुसार जब्त शराब की कीमत 25,000 रूपये के आसपास है, आरोपी मनीष कौरव पर आबकारी एक्ट की धारा 34 व धारा 188 भादवि की कार्यवाही कर गिरफतार किया गया है ।