इंदौरक्राइमप्रत्यंचामध्य प्रदेश

क्राइम ब्रांच नाबालिक को ब्लैकमेल करने वालो को किया गिरफ्तार

नाबालिक को ब्लैकमेंलिग करने वाली शातिर गैंग के विरुद्ध क्राइम ब्रांच की कार्यवाही तीन आरोपी गिरफ्तार..
ब्लैकमेलिंग करने वाली गैंग के 03 आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर कार्यवाही में हुए गिरफ्तार ।
क्राइम ब्रांच द्वारा नाबालिक के इंस्टाग्राम से आरोपियों की जानकारी प्राप्त कर कार्यवाही करते हुए तीनों शातिर आरोपी पुलिस की हिरासत में
आरोपी नाबालिक बालक के निजी फोटो प्राप्त कर फोटो को घर एवं समाज में वायरल करने एवं परिवार को जान से मरने की धमकी देकर नाबालिक से अपने ही घर में चोरी करके नगदी एवं आभूषण लाकर देने के लिए करते थे ब्लैकमेल।
कई महीनो से नाबालिक पर मानसिक दबाव बनाते हुए ब्लैकमेल कर करीब 05 लाख रुपए नगद एवं सोने के आभूषण प्राप्त कर चुके थे आरोपी ।
आरोपियों के कब्जे से सोने के आभूषण एवं नगदी (कीमत करीब 4 लाख के) बरामद।
आरोपियों से पूछताछ की जा रही है अन्य खुलासे होने की संभावना है।

इंदौर – दिनांक 27 मई 2022 – पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में ब्लैमेलिंग तथा धोखाधडी संबंधी अपराधों की पतारसी हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(अपराध) राजेश हिंगणकर के द्वारा पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ( अपराध शाखा) गुरू प्रसाद पाराशर को इंदौर शहर में हो रहे ब्लैमेलिंग तथा धोखाधडी संबंधी घटनाओं की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया गया ।
इसी कड़ी में क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा थाना राजेंद्र नगर के अपराध क्रमांक 512/22 धारा 384,387,34 के अपराध में फरार तीनों आरोपीयो की जानकारी निकलकर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा थाना राजेंद्र नगर पुलिस को साथ लेकर आरोपियों गैंग को घेराबंदी कर पकड़ा व नाम पूछते 1. मो.सूफियान पिता इकबाल निवासी–गुलजार कॉलोनी,जूनी इंदौर, (2). मोह.फरहान पिता इकबाल निवासी–गुलजार कॉलोनी,जूनी इंदौर, (3). अयान पिता इकबाल निवासी–गुलजार कॉलोनी,जूनी इंदौर को घेराबंदी कर पकड़ा।
आरोपी गैंग से विस्तृत पूछताछ करने पर बताया कि फरियादी के नाबालिक बेटे के निजी फोटो प्राप्त कर आरोपियों द्वारा फरियादी के बेटे को फोटो वायरल करने की धमकी एवं मानसिक दबाव बनाकर करीब 01 वर्ष से लगातार ब्लैकमेल कर इंस्टाग्राम से मैसेज कर सुनसान जगह बुलाकर थोड़े–थोड़े पैसे की मांग करते अभी तक करीब 5 लाख रुपए नगद एवं सोने के आभूषण नाबालिक बालक जो की कक्षा 8वी में पड़ता था उससे ब्लैकमेल कर प्राप्त करना किया स्वीकार।
साथ ही आरोपियों द्वारा नाबालिक बालक को धमकी भी दी की किसी को कुछ बोलो तो फोटो वायरल कर देंगे और तेरे परिवार को भी जान से खत्म कर देंगे इस प्रकार मानसिक दबाव एवं डर के कारण नाबालिक द्वारा बिना किसी को कुछ बोले कई महीनो से आरोपियों से ब्लैकमेल होता रहा । यह घटनाक्रम जब फरियादी को अपने बेटे के मोबाइल इंस्टाग्राम चैटिंग से पता चला तो फरियादी द्वारा थाना राजेंद्र नगर में तीनों आरोपियों के विरुद्धअपराध पंजीबद्ध कराया गया।
क्राइम ब्रांच ने कार्यवाही के दौरान आरोपी गैंग के कब्जे से सोने के आभूषण एवं नगदी (कीमत करीब 4 लाख के) बरामद कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना राजेंद्र नगर में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ में अन्य खुलासे होने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: