धारप्रत्यंचामध्य प्रदेश

क्राईम ब्रांच एवं सरदारपुर पुलिस को मिली बडी सफलता

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 03 सदस्य गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से 17 चोरी की मोटर सायकल जप्त

धार प्रत्यंचा ब्यूरो मनीष आमले

धार । जिलें में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में जिलें के समस्त सीएसपी, एसडीओपी, थाना प्रभारियों के साथ-साथ क्राईम ब्रांच प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को लगाया गया था। इसी तारतम्य में पांच अगस्त को क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना टांडा क्षेत्र के ग्राम बराड़ व बगोली के रहने वाले दिलीप अलावा व जितेन्द्र पलासे अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर मोटर सायकले चुराने में सक्रिय है, तथा वे तीनो चोरी की तीन मोटर सायकले बेचने के लिए थाना सरदारपुर भोपावर ग्रिड के पास खडे है। मुखबिर की सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। एसडीओपी सरदारपुर ऐश्वर्य शास्त्री के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय एवं थाना प्रभारी सरदारपुर बलजीत सिंह बिसेन को आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गये।

क्राईम ब्रांच टीम एवं थाना सरदारपुर पुलिस टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए भोपावर ग्रिड के पास पहुंचे जहां पहले से ही मुखबिर द्वारा बताये गए हुलिए के तीन व्यक्ति, तीन मोटर सायकलें लेकर खड़े दिखे, जो पुलिस को देखकर घबराते हुए भागने लगे। टीम द्वारा घेराबंदी कर तीनो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। टीम द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर तीनो व्यक्तियों ने अपने नाम जितेन्द्र पिता स्व. रेमसिंह पलासे जाति भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम बगोली पलासिया फलिया थाना टांडा जिला धार, दिलीप पिता वेरसिंह अलावा जाति भील उम्र 19 साल निवासी ग्राम बराड़ तडवी फलिया थाना टांडा जिला धार, रवि पिता इन्दरसिंह डोडवे जाति भिलाला उम्र 26 साल निवासी ग्राम बडी हथवी थाना नानपुर जिला अलीराजपुर बताया।तीनो व्यक्तियों से उनके पास की तीनों मोटर सायकल के कागज मांगने पर नही होना बताया, चोरी की शंका होने से सख्ती से पूछताछ करने पर तीनों ने मोटर सायकलो को चोरी की बताई। एक मोटर सायकल की डिक्की में एक लोहे की टामी भी रखी हुई थी।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम तीनों रात के अंधेरे में मकान, दुकान के सामने खड़ी मोटर सायकल का लॉक तोडकर मोटर सायकले चुराते है। हमने जिलें के मनावर, टांडा, कुक्षी, गंधवानी व झाबुआ, खंडवा, मंदसौर व गुजरात से मोटर सायकले चुराई है। कुछ मोटर सायकले हमने हमारे घर में छिपाकर रखी है। आरोपियों के कब्जे से 08 होंडा साईन, 04 हीरो एच.एफ. डीलक्स, 02 हीरो स्पलेंडर प्रो, 01 पल्सर, 01 हीरो आई स्मार्ट, 01 हीरो होरनेट कुल 17 मोटर सायकलें कीमती लगभग 9,00,000/- रूपये की एक लोहे की टामी जप्त कर ली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
%d bloggers like this: