उज्जैनप्रत्यंचामध्य प्रदेश

उज्जैन महाशिवरात्रि पर दीप प्रज्वलित कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

उज्जैन में शिव ज्योति अर्पणम में दीप प्रज्ज्वलित कर महाशिवरात्रि का पर्व मनाया गया।
उज्जैन बाबा भोलेनाथ की पावन नगरी में दीप प्रज्वलित कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया दीप प्रज्वलित होने के साथ ही साथ आतिशबाजी भी की गई।

दीप प्रज्ज्वलित कर, बन गया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
महाशिवरात्रि पर्व पर उज्जैन ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, गिनीज बुक की टीम ने की घोषणा,
घोषणा के साथ रामघाट पर जमकर हुई आतिशबाजी।

दीपों से सजी उज्जैन नगरी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर…

21 लाख दीपों से जगमग हुआ उज्जैन, महाकाल की नगरी में बना रिकॉर्ड!

शिवरात्रि पर शिवयम् हुई महाकाल की उज्जैन नगरी,,

यूं ही नहीं बन जाते हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड,

आज शिवरात्रि पर संध्या होते ही शिप्रा नदी के विभिन्न घाटों पर दीप प्रज्वलित किए गए,जिनकी गिनीज बुक की टीम ने वीडियोग्राफी और ड्रोन रिकॉर्डिंग के माध्यम से गिनती की तथा उज्जैन के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड हो गया,,,

ऐसी शिवरात्रि उज्जैन वासियों ने पहले कभी शायद ही देखी हो,आज शिवरात्रि के साथ दीपावली भी बनाई गई,

शासन- प्रशासन ने आह्वान किया,,, 21 लाख दीपक प्रज्ज्वलित करो,,हम वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे,,, लगातार इस बात का प्रचार- प्रसार किया गया,,समाचार पत्र,,,न्यूज़ चैनल एवं सोशल मीडिया के माध्यम से शिवरात्रि पर घर-घर दीप प्रज्वलित करने की अपील की गई,,, जिसका आज शाम होते असर देखा गया,,,नगर के घर-घर में दीप प्रज्वलित किए गए,,,तिराहे चौराहे पर दीपक जलते नजर आए,,,शहर के छोटे बड़े मठ- मंदिरों में दीप प्रज्वलित किए गए,,,

शिवरात्रि की पूर्व संध्या से ही उज्जैन में भक्तिमय माहौल कानजारा था तथा आज देर रात तक यहउत्सव निरंतर चलता रहा,,,विभिन्न सामाजिक संगठन,व्यापारिक संगठन ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया,,,घरों के साथ दुकानों पर भी दीपमालाएं जलाई गई तथा शहर में जगह जगह आतिशबाजी भी हुई ,,,मानो शिवरात्रि शिव दीपावली के रूप में मनाई गई हो,,,

घर-घर दीप जलाने के लिए किसी पर कोई दबाव नहीं था,यह मन की अंतरात्मा ने बोला और घर-घर दीप जल उठे,,,ऐसी भव्य शिवरात्रि उज्जैन में पहले कभी नहीं देखी गई,,,शासन प्रशासन से लेकर शहर का वह हर एक शख्स बधाई का पात्र है,,जिसने इस उत्साह को स्वयं की जिम्मेदारी समझा,,वह सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं,जिन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड की तैयारी में लगातार पूर्वाभ्यास किया तथा आज निर्धारित समय के अनुरूप दीप प्रज्वलित कर शहर का नाम रोशन कराने में पर्दे के पीछे से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

आगामी वर्षों में भी शिवरात्रि का भव्य उत्साह नगर वासियों को यूं ही देखने को मिले,,,आगामी शिवरात्रियों को नित नए ऐतिहासिक आयोजन हो,,,जिसमें किसी एक का नाम नहीं आज की तरह जनभागीदारी हो,,

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: