अजमेरराजस्थान

अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ गाय का बछडा लहुलुहान,गोरक्षादल व कामधेनु सेना पहुंची मोके पर

प्रदीप व्यास अजमेर प्रत्यंचा

अजमेर । रविवार को थांवला-कस्बे के समीप गुडडा बाईपास वीर तेजा होटल के पास अज्ञात वाहन ने गाय के बछडे को टक्कर मार दी जिसमें बछडे के मुंह पर गहरी चोटे आई अगले दोनो पेर टुट गए करीबन तीन घंटे सडक पर पडा रहा किसी ने नहीं ली सुध हर रोज की तरह अलसुबह दीपिका सीसिवाल पुजा शर्मा घुमने के लिए निकली रास्ते मे खुन से लपथप पडा बछडे को देखकर तुरंत कामधेनु सेना व गोरक्षादल टीम अध्यक्ष शैलेंद्र उपाध्याय को सूचना दी उपाध्याय तुंरत अपनी टीम के साथ पहुंचकर सार संभाल शुरू कर दी जोरदार बारिश मे भी उपाध्याय की टीम डटी रहीं तुंरत डाक्टर श्याम सारडीवाल अनील कुमार पारिक को सूचना दी पारीक सारडीवाल मौके पर पहुंच कर प्राथमिक उपचार किया अनील कुमार पारीक ने नागौर गो चिकित्सालय भेजने कि सलाह दी टीम ने निजी वाहन को किराये पर करके नागौर विश्वस्तरीय गो चिकित्सालय पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। साथ ही शैखपुरा रोड पर एक गाय बीमार पडी थी गेनाराम कारबाल ने शैलेंद्र उपाध्याय को सूचना दी उपाध्याय ने तुंरत जाकर डाक्टर श्याम सारडीवाल द्वारा प्राथमिक उपचार करवाया गया मोके पर उगराराम लांछ पवन सारडीवाल किशोर कुमावत गणपत रेणिवाल मुकेश वैष्णव राजेंद्र सिंह जोराराम कुमावत टीलु प्रजापत हुकम सिंह नरूका आदि मौजूद रहे।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
%d bloggers like this: