चारे के अभाव में भूख से मर रही गौ माता


चंदन गौड़
गरोठ-मामला भानपुरा जनपद के नीमथुर पंचायत का जहां एक तरफ गौमाता को बचाने के लिए बड़े बड़े संगठन जुटे हुए हैं और सरकार भी गौमाता को बचाने के लिए जगह जगह गौशाला खोल रही है तो वही भानपुरा तहसील के गांव निमथुर में लक्ष्मी नारायण गौशाला प्रतिदिन गौ माता काल के गर्त में समा रही है गौशाला के चौकीदार सुरेश गुर्जर व ग्रामीणों ने बताया कि चारे के अभाव में पिछले 6 महीने में करीब चालीस गौ माता की मौत हो चुकी है व मार्च महीने में करीब 8 गौ माता मर चुकी है वहीं करीब 20 दिन से गौशाला में गौ माता के खाने के लिए चारा नहीं है और मजेदार बात तो यह है कि समिति के सदस्यों को यहां पता भी नहीं है कि हम गौशाला समिति के सदस्य हैं वहीं गौशाला समीती मैं 18 सदस्य शामिल है यह गौशाला पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के समय में मंजूर हुई थी जिसको बनाने में करीब लागत 38 लाख रुपैया लगा था व इसका शुभारंभ 2 जून 2020 को क्षेत्रीय विधायक देवीलाल धाकड़ व जनपद अध्यक्ष विजयलक्ष्मी जितेंद्र पुरोहित द्वारा किया गया था लेकिन ग्राम पंचायत व गौशाला के कर्ताधर्ता प्रधान व सचिव द्वारा गौशाला की सुध नहीं ली गई जिस कारण प्रतिदिन गौ माता की मृत्यु हो रही है