रायगढ़ प्रत्यंचा ब्यूरो चन्द्रिका भास्कर
रायगढ़ । जिला पुलिस कप्तान संतोष सिंह एवं जिला पुलिस प्रशासन के आह्वान के बाद जनहित के सबसे बड़े मुहिम रक्षा सूत्र एक मास्क के तहत सारंगढ़ में जहां सभी वर्ग खुलकर पुलिस प्रशासन के इस कार्य की सराहना कर अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं वही वार्ड नंबर 15 रेंजर पारा के पार्षद प्रतिनिधि अजय बंजारे समाजसेवी एवं क्रिकेट खिलाड़ी ने पुलिस विभाग के आह्वान पर वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ सारंगढ़ थाने पहुंच थाना प्रभारी आशीष वासनिक को 5000 मास्क भेंट की और उन्होंने नगर की जनता से अपील भी की की आमजन के हित में पुलिस प्रशासन के इस मुहिम में हमें निरंतर अधिक से अधिक समय में मास्क लगाकर सहयोग प्रदान कर इस मुहिम को सफल भी बनाये। उक्त अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी, गोल्डी नायक जिला प्रवक्ता संपादक, पवन अग्रवाल नगर अध्यक्ष,प्रमोद मिश्रा सोसायटी अध्यक्ष,नपा एल्डरमैन गण सरिता गोपाल, बबलू बहिदार, शुभम बाजपेई, महेंद्र गुप्ता युवा कांग्रेस विस अध्यक्ष,दुर्गेश स्वर्णकार एनएसयूआई अध्यक्ष अशोक अग्रवाल मुकेश साहू अरुण निषाद भी शामिल रहे और मास्क का निरंतर वितरण कर अधिक से अधिक मास्क लगाने की अपील की। सारंगढ़ थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने सभी को धन्यवाद कहा और पुलिस प्रशासन के इस महा अभियान को इसी तरह सहयोग कर जन जन तक पहुंचाने उन्हें जागरूक करने की बात कही।