लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहा निगम का “गंदगी भारत छोड़ो अभियान”


खास और आम को शपथ दिलाकर की जा रही गंदगी न फैलाने की अपील
भारत भूषण प्रत्यंचा
भोपाल । हालिया स्वच्छता सर्वेक्षण में भोपाल को 7वां स्थान मिला है, जबकि विगत समय मे भोपाल 19वें स्थान पर काबिज़ था । नगर निगम के कर्मठ कर्मचारियों की मेहनत की बदौलत भोपाल आज पुनः भारत के 10 स्वच्छ शहरों में जगह बनाने में कामयाब हुआ है । एक ओर उच्च अधिकारियों की भोपाल को स्वच्छ बनाने की जीवट इच्छाशक्ति और दूसरी तरफ निगम कर्मचारियों का अथक परिश्रम आज भोपाल के लिए गौरव का क्षण लेकर आया है । चाहे लोगों को जागरूक करने की बात हो या किसी शिकायत का निराकरण, निगम ने तत्परतापूर्वक काम करते हुए अपना लोहा मनवाया है ।

भोपाल के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी संदीप मंडलेकर ने दैनिक प्रत्यंचा को बताया कि “गंदगी भारत छोड़ो अभियान” पांच चरणों मे जारी है, जिसका प्रथम चरण 16 से 18 अगस्त में सम्पन्न हो चुका है । पहले चरण में स्वच्छता शपथ दिलाने अपने आसपास गंदगी न फैलाने व घरेलू शौचालयों के रखरखाव पर लोगों को जागरूक किया गया है ।
इस अभियान का द्वितीय चरण 19 से 21 अगस्त तक चला जिसके अंतर्गत (रीसायकल, रीयूज, रिड्यूज एवं रिफ्यूज) अपशिष्ट उत्सर्जन को कम करने के लिए काम किया जा रहा है । सहायक स्वास्थ्य अधिकारी संदीप मंडलेकर के अनुसार अभियान के आगामी तीन चरण क्रमशः 22 से 24 अगस्त, 25 से 27 अगस्त व 28 से 30 अगस्त तक सम्पन्न होंगे । आगामी तीनों चरणों के अंतर्गत कोरोना संक्रमण की स्थितियों में स्वच्छता बनाये रखना, मास्क का निपटान व क्वाराइन्ट सेंटरों की स्वच्छता पर काम होगा इसके साथ ही स्त्रोत पर ही अपशिष्ट का पृथक्कीकरण, हानिकारक अपशिष्टों को अलग करने व होम कम्पोस्टिंग पर ध्यान दिया जाएगा । जबकि अंतिम और पांचवे चरण में सार्वजनिक स्थानो पर स्वच्छता श्रमदान सहित सार्वजनिक शौचालयों के रखरखाव पर कार्य किया जाएगा । श्री मंडलेकर ने सभी शहरवासियों से अपने आस पास साफ सफाई बनाये रखने तथा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है ।