

अनुभव अवस्थी
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच देश और दुनिया के लोगों को एक कारगर और सुरक्षित वैक्सीन का इंतजार है। देश में भारत बायोटेक कंपनी की कोवैक्सिन, जायडस कैडिला की जायकोव-डी और सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड अंतिम चरणों के परीक्षण से गुजर रही है और कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ ही महीनों में देश में सुरक्षित वैक्सीन उपलब्ध होगी।
पत्रकारों के सवाल पर कहा
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि देशभर में कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में हर्षवर्धन ने कहा कि सिर्फ दिल्ली ही नहीं, पूरे देश में कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। देश के अधिकांश राज्यों में कोरोनावायरस वैक्सीन के ड्राई रन का ट्रायल शुरू हो गया है ।
कोरोनावायरस वैक्सीन के अफवाहों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा ,
देश के लोगों को मेरी अपील है कि वो किसी भी अफवाह में न जाएं। भारत की सरकार देश के लोगों को कोरोनावायरस से सुरक्षित रखना चाहती है, वैक्सीन का विकास उसी प्रक्रिया का हिस्सा है।
प्राथमिकता के आधार पर लगेगा टीका
यह बात जानने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है कि सभी नागरिकों को कोरोना का टीका नहीं लगेगा। सरकार पहले भी कई मौकों पर स्पष्ट कर चुकी है कि सभी भारतीयों को टीका लगाने की जरूरत ही नहीं होगी। सिर्फ उतनी आबादी को टीका लगाया जाएगा जिससे कोरोना के प्रति हर्ड इम्युनिटी विकसित हो जाए यानी कोरोना संक्रमण की चेन टूट जाए। स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि जिन्हें भी कोरोना की वैक्सीन लगेगी, उनसे इसके लिए एक भी पैसा नहीं लिया जाएगा। देश भर में कोविड -19 वैक्सीन के प्रथम चरण में, सबसे प्राथमिकता वाले लाभार्थियों को प्रदान किया जाएगा, जो कि 1 करोड़ हेल्थकेयर और 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को शामिल करते हैं। जुलाई तक अंतिम प्राथमिकता वाले 27 करोड़ लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाना है।