उत्तर प्रदेशप्रत्यंचालखनऊ

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली भाजपा सरकार के मंत्रियों पर कोरोना कहर

अनुभव अवस्थी सब एडिटर प्रत्यंचा

योगी सरकार के एक के बाद एक मंत्रियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ रही है। यूपी के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद उन्हें आइसोलेट किया गया है। बता दें कि अब तक योगी सरकार के कई मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं कमल रानी वरुण और चेतन चौहान समेत दो मंत्रियों का कोरोना के चलते निधन हो गया था।

17 अगस्त को रात 9 बजे हुए रैपिड टेस्ट अतुल गर्ग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि 16 से 18 अगस्त के बीच उनके संपर्क में आए अपनी जांच करा लें।

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री एवं गाजियाबाद के विधायक अतुल गर्ग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। सोमवार को बुखार एवं गले में दर्द की शिकायत होने पर उन्होंने सैंपल जांच के लिए भेजा था। देर रात उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अभी वह होम आइसोलेशन में हैं।

9 मंत्रियों को हो चुका है कोरोना

योगी सरकार के अब तक कुल 9 मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि व न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी शामिल हैं।
अतुल गर्ग ने खुद इसकी जानकारी अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है और अपनी कोरोना रिपोर्ट की तस्वीर भी साझा की है। अतुल गर्ग ने पोस्ट में लिखा है, ’15 अगस्त को मेरा RTPCR टेस्ट हुआ जिसमें मैं निगेटिव आया था पर कल रात 9 बजे रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव आया हूं। 16 से 18 तारीख के बीच जो भी मुझसे मिले है उन्हें अपना ख्याल रखते हुए टेस्ट कराना उचित रहेगा। इसमें मेरा किसी भी प्रकार का सहयोग चाहिए तो मुझे आप फोन कर सकते हैं या मेरे सहयोगी राजेंद्र मित्तल, अजय राजूपत से भी फोन पर बात कर सकते हैं।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
%d bloggers like this: