आबकारी की धारा 36A एवं 36B तहत होटलों एवं ढाबों पर निरंतर चल रहीं कार्यवाही !

आबकारी आयुक्त भोपाल राकेश कुर्मी के निर्देशन में कण्ट्रोलर कर रहे कार्यवाही !
अमित सेन
राजधानी भोपाल में आबकारी विभाग की कार्यवाहीयों का दौर आबकारी आयुक्त के आदेश पर निरंतर चल रहा है जिसमें अवैध शराब बिक्री पर 36A एवं अवैध तरह से शराब पिलाने वालों पर 36B की कार्यवाही कण्ट्रोलर एच.एस. गोयल के नेतृत्व में दिन प्रतिदिन चल रहीं जिससे अवैध बिक्री करने वालों पर लगाम लगाने में कामयाब होती नजर आ रहीं है!
वहीं बीती रात में त्रिलांगा,
गुलमोहर,न्यू मार्केट भोपाल क्षेत्र के अमूल्या , विंटर रोज, 2 स्टेट, जोहरी पैलेस आदि होटल/ ढाबों में कार्यवाही कर अवैध मदिरापान किए जाने एवं कराए जाने के एक्साइज एक्ट की धारा 36 A/B के तहत कुल 24 प्रकरण दर्ज किए।
कार्यवाही में जिले का आबकारी बल उपस्थित रहा । एवं कण्ट्रोलर एच.एस. गोयल ने बताया की ऐसी कार्यवाहीयाँ आगे भी निरंतर जारी रहेंगी!