सिंगरौली जिले के सरई थाना के चौकी निवास के द्वारा चोरी के दो प्रकरण में आरोपियों को चोरी के माल सहित पकड़ने के बाद लगातार कार्यवाही करते हुए

अवैध खनिज ढोका (पत्थर) ले जाते ट्रैक्टर को निवास पुलिस ने दबोचा
मोहित दुबे
सिंगरौली // निवास – पुलिस अधीक्षक सिंगरौली- बीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर संपूर्ण जिले में अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शेंडे व एसडीओपी देवसर- आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरई -शंखधर द्विवेदी के द्वारा गठित चौकी प्रभारी निवास – संदीप नामदेव व उनकी टीम द्वारा ढोका (पत्थर) ले जाते एक ट्रैक्टर को पकड़ा चोरी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया।
दिनांक 29/08/2020 को देर शाम चौकी प्रभारी निवास व उनकी टीम को सूचना मिली कि- ग्राम बंजारी की रोड से एक ट्रैक्टर आ रहा है जिसमें कुछ लोड है जिस पर टीम द्वारा ग्राम भरसेड़ी से ट्रैक्टर MP 66 A 3819 को पकड़ा उक्त टेक्टर की ट्राली पत्थर (ढोका) लोड होने से चालक उमेश कुमार साहू पिता महावीर साहू निवासी बंजारी से पूछताछ करने पर उक्त पत्थर (ढोका) का कोई रायल्टी एवं किसी भी कागजात नही होना बताया।
जिससे उसके खिलाफ अपराध क्र.0127/2020 धारा 379, 414 भा.द.वि., 4,21 खान एवं खनिज अधिनियम पंजीबद्ध कर ट्रेक्टर ट्राली को में अवैध पत्थर खनिज के जप्त किया गया।
इसके अतिरिक्त 02 व्यक्तियों 1. कमलेश पटवा जगन लाल पटवा उम्र 30 वर्ष राजेश कुमार पटवा कथा भगवान दास पटवा उम्र 19 वर्ष निवासी गण बंजारी द्वारा शांति व्यवस्था भंग करते पाए जाने पर धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर कार्यपालक मजिस्ट्रेट सरई के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी निवास संदीप नामदेव व उनकी टीम के सउनि मोहन पनाडिया प्रआर रवि गोस्वामी, दीपनारायण, आर सचिन तिवारी, प्रताप की सराहनीय भूमिका रही है।