प्रत्यंचामध्य प्रदेश

कोविड प्रभाव से परेशान बच्‍चों की सहायता हेतु सम्‍पर्क करें

चंदन गौड़

मन्दसौर -जिला कार्यक्रम एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने बताया कि कोरोना महामारी की द्वितीय लहर का संक्रमण तेजी से फैल रहा है इस महामारी के दौर में आपकों मंदसौर जिलें में किसी ऐसे बच्‍चें के बारे में पता चलता है जिसकें माता-पिता दोनो को कोरोना हो चुका है और उसके पास उसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है तो ऐसे बालक की कोई भी व्‍यक्ति जिले की पुलिस, बाल कल्‍याण समिति (CWC), चाईल्‍ड लाईन 1098 पर सूचना देकर बच्‍चों को उनके सम्‍मुख पेश कर सकते है यह हम सब नागरिकों की नैतिक जिम्‍मेदारी है कृपया कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए व देखरेख एवं संरक्षण की आवश्‍यकता वाले बच्‍चों की सहायता करें एवं इसकी सूचना प्रमोद गुप्‍ता अध्‍यक्ष बाल कल्‍याण समिति मंदसौर मोबाईल नम्‍बर 9425977571, सुश्री रमा मुकाती जिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मंदसौर मोबाईल नम्‍बर 9425889970, रविन्‍द्र महाजन सहायक संचालक आईसीपीएस महिला एवं बाल विकास विभाग मंदसौर मोबाईल नम्‍बर 8827351039, सुश्री मोनिका वरूण चाईल्‍ड लाईन 1098, 7000437082 पर कर सकते है।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: