शराब नीति को लेकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध, शराब सस्ती तेल,दवाई , शिक्षा,महंगी…? महिलाओं ने भी विरोध जताया..


मध्य प्रदेश सरकार की नवीन आबकारी शराब नीति के खिलाफ इंदौर शहर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के विधायक संजय शुक्ला और कांग्रेस के मीडिया पैन लिस्ट प्रमोद कुमार द्विवेदी द्वारा विरोध जताया गया साथ ही आज कालानी नगर एवं रहवासी क्षेत्रों में महिला एवं पुरुष ने विरोध स्वरूप पोस्टर चिपकाए.

महिलाए शिवराज सरकार की नई शराब नीति का विरोध कर रही है.
इस दौरान महिलाओं में अपने हाथों में शराब विरोधी पर्चे लेकर घर-घर में जाकर चिपकाए.
लोगों से गुजारिश कि इस शराब नीति का हम विरोध करते हैं घर एक मंदिर होता है.
यदि शराब सस्ती होगी तो घर घर में विवाद होगा.
शराब दुकानों में शॉपिंग मॉल में किराना दुकान में मिलती है जिससे परिवार एवं बच्चों के भविष्य पर बुरा असर पड़ेगा. इस नीति का कांग्रेस विरोध करती है सस्ती शराब और तेल महंगा, दवाई महंगी ,पढ़ाई महंगी महिलाओं ने जमकर विरोध किया.
