भोपालमध्य प्रदेश
रूठे हुए कार्यकर्ताओ को मनाने का अभियान चलाएगी कांग्रेस

मध्य प्रदेश में पहली बार कांग्रेस का रूठे हुए कार्यकर्ताओ को मानने का प्रयोग
आगामी उपचुनाव को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर कांग्रेस की सभी इकाइयों द्वारा 24 जुलाई से कांग्रेस के रूठे हुए कार्यकर्ताओं को मनाने का अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान के नेता एक-एक कार्यकर्ता के घर जाएंगे और उसकी नाराजगी दूर कर 26 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में काम करने के लिए राजी करेंगे।
ज्ञात हो कांग्रेस की सत्ता वापिसी 15 साल बाद हुई थी, लेकिन सिंधिया खेमे से 24 विधायको के स्टीफ़े से सरकार अल्पमत में आ गयी और मुख्यमंत्री कमलनाथ को स्तीफा देना पड़ा था । अब ये आने वाला समय बतायेगा रूठे हुए कार्यकर्ता उसी निष्ठा से कार्य करते है कि नही ।