ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर जाजम पर बैठकर कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

चंदन गौड़
मंदसौर। विधानसभा उपचुनाव के बाद से ही सुवासरा में निष्क्रिय कांग्रेस रेल रोको आंदोलन के माध्यम से भाजपा को घेरने की तैयारी कर रही है कांग्रेस विगत 3 दिनों से रेल रोको आंदोलन और ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर सुवासरा में प्रभात फेरी निकाल रही थी शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी रहे राकेश पाटीदार के आव्हान पर सुवासरा रेलवे स्टेशन परिसर पर कांग्रेस द्वारा ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जिसमें कांग्रेस जिला अध्यक्ष नवकृष्ण पाटिल सहित कई कांग्रेस नेता आंदोलन में एक जाजम पर बैठकर ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग करते दिखाई दिए। नगरीय निकाय से पहले ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर कांग्रेस जनता का दिल जीतने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन में ढोल मजीरे लेकर भजन कीर्तन भी किए। अवध, जयपुर सुपरफास्ट सहित सात बंद हुई ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर डीआरएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस के सदस्यो ने कहा कि वह किसी नई ट्रेन की मांग नहीं कर रहे हैं पूर्व में रुकने वाली ट्रेनों के पुनः स्टॉपेज की मांग को लेकर कांग्रेस धरना प्रदर्शन कर रही है। यदि उनकी मांगें जल्द नहीं मांगी गई तो कांग्रेस जनहित में रेलवे ट्रैक पर आकर उग्र आंदोलन करेगी।