नंद जी के अंगना में बज रही आज बधाई

संगीतमय भागवत कथा के चौथे दिन कृष्ण जन्मोत्सव मनाया
भारत भूषण
भोपाल। आदमपुर छावनी के शिव मंदिर परिसर में चल रही संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कथाप्रवक्ता राधिका किशोरी ने कथा चौथे दिन की शुरुआत वृंदावन धाम और राधारानी के गुणगान से की, श्री राधे नाम की महिमा का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि बड़े से बड़े पाप भी राधे राधे जपने से कट जाते हैं। कथा पंडाल में बड़ी संख्या में मौजूद भागवत रसिकों को व्यासपीठ से संबोधित करते हुए राधिका किशोरी ने कहा कि कलयुग में ईश्वर का नाम लेने मात्र से ही भवसागर से मुक्ति मिल जाती है। उन्होंने कहा कि सतयुग में सहस्त्रों वर्षों की तपस्या के बराबर ही फल कलयुग में सिर्फ भगवान का नाम लेने मात्र से मिल जाता है।

नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की
भागवत कथा पंडाल में श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही हर्ष और धूमधाम से मनाया गया, इस अवसर पर पंडाल में उपस्थित भक्त आनंद और उत्साह में डूबे नज़र आये। श्री कृष्ण जन्मोत्सव के प्रसंग पर बोलते हुए कथा प्रवक्ता राधिका किशोरी ने बताया कि पृथ्वी पर बढ़ती आसुरी शक्तियों का नाश करने के लिए श्री हरि ने अलग अलग नामों से अवतार लिया है। भगवान विष्णु के सबसे बड़े और श्रेष्ट अवतार के रूप में सारी दुनिया भगवान श्री कृष्ण को पूजती है। उन्होंने कहा कि वासुदेव श्री कृष्ण ही संसार के पहले और श्रेष्ठ गुरु हैं, भगवान कृष्ण के हर प्रसंग से हमे प्रेरक शिक्षा मिलती है।
बच्चों को सदमार्ग पर ले जाने के लिए हनुमान चालीसा पाठ जरूरी
“विद्यार्थी काल ही किसी भी व्यक्ति के जीवन का वह निर्णायक काल होता है जहां से व्यक्ति स्वयं अपनी संगत चुनकर सही या गलत रास्तों पर चल पड़ता है। अपने बच्चों के उज्ज्वल सुरक्षित भविष्य के लिए हनुमान चालीसा का पाठ जरूरी है” यह कहना है कथा प्रवक्ता राधिका किशोरी के, ये उद्गार उन्होंने कथा पंडाल में कथा सुन रहीं महिलाओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने श्री हनुमान चालीसा की महिमा का वर्णन करते हुए हनुमानजी की कृपा प्राप्त करने का सबसे सरल माध्यम बताया। बता दें कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेता विष्णु विश्वकर्मा ने हुज़ूर विधानसभा के सभी खेड़ापति हनुमान मंदिरों पर कुल 51 हज़ार हनुमान चालीसा पाठ लिया गया है, जो कि विगत 03 जनवरी से निरंतर जारी है। उसी क्रम में आदमपुर छावनी में चल रही संगीतमय भागवत कथा में प्रतिदिन 501 हनुमान चालीसा पाठ किये जा रहे हैं।