प्रधानमंत्री आवासो के निर्माण कार्यो को छः माह मे कराये पूर्णः-कलेक्टर

प्रथम किस्त प्राप्त करने के बावजूद भी निर्माण कार्य प्रारंभ नही कराने वाले हितग्रहियो पर दर्ज कराये एफआईआरः-श्री मीना
सिंगरौली 20 अगस्त 2020/एएचपी घटक के तहत चल रहे प्रधानमंत्री आवासो के निर्माण कार्यो को छः माह मे पूर्ण कराये साथ ही बीएलसी घटक के तहत ऐसे हितग्राही जिन्हे प्रथम किस्त कि राशि आवंटित की जा चुकी किंतु उनके द्वारा अभी तक आवासो के निर्माण कार्य प्रारंभ नही कराया गया है उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराये उक्त आशय का निर्देश नगर पालिक निगम सिंगरौली के सभागार मे आयोजित निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा दिया गया।
समीक्षा बैठक मे कलेक्टर ने कहा कि एएचपी घटक के तहत प्रधानमंत्री आवासो का निर्माण कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है इसमे तेजी लाई जाये। यदि छः माह के अंदर संबंधित संविदाकार के द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण नही कराया जाता तो उसके विरूद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही करे। उन्होने कहा कि बीएलसी घटक के तहत जिन हितग्राहियो को द्वितीय किस्त आवंटित हो गई है उनके आवासो का निर्माण कार्य 15 दिनो के अंदर पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। कलेक्टर ने कहा कि कार्य के मानीटरिंग के लिए नियुक्त किये गये सहायक यंत्री उपयंत्री वार्ड प्रभारी अपने क्षेत्रो मे पहुचकर हितग्राही को आवासो का निर्माण कार्य पूर्ण कराने के लिए निर्देशित करे।
कलेक्टर ने पेयजल की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि शहर वासियो के लिए शत प्रतिशत टेपवार नल कनेक्शन का लक्ष्य निर्धारित करे अगले दो माह मे पूर्व से लंक्षित कनेक्शन जिन्हे पूर्ण कर लिया गया है किंतु पेयजल प्राप्त कर रहे हितग्राहियो के द्वारा अपने नल कनेक्शनो को अभी तक वैध नही कराया गया है अभियान चलकार, कैम्प आयोजित कर निर्धारित राशि जमा कराकर शत प्रतिशत कनेक्शनो को वैध करने की कार्यवाही करे। उन्होने निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि जो निर्माण कार्य चल रहे है निर्धारित समय एवं गुणवत्ता के साथ समय सीमा के अंदर पूर्ण कराये जाये। शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ का पात्र हितग्राहियो को शत प्रतिशत उपलंब्ध कराये।
इसके पूर्व नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी सिंह के द्वारा प्रधानमंत्री आवासो के दोनो घटको के प्रगति के साथ साथ विकास से संबंधित अन्य प्रस्तावित कार्य योजनाओ एवं वृहद जल प्रदाय योजना के तहत शहर वासियो को पेयजल उपलंब्ध कराये जाने के लिए की जा रही कार्यवाही के संबंध मे अवगत कराया गया। बैठक के दौरान नगर निगम के उपायुक्त आरपी वैश्य, कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, लेखाधिकारी संत्यम मिश्रा, सहायक यंत्री आर.के जैन, रत्नाकर गजभिये, जेपी त्रिपाठी, संतोष पाण्डेय,सिद्धार्थ सिंह, आरपी शर्मा, आदि उपस्थित रहे।