शामगढ़ मार्केटिंग सोसायटी खाद्य वितरण संस्था की हुई शिकायत चावल में मिलावट गेहूं में कंकर और खुल्ले पैसे नहीं लेने की शिकायत पर आज पहुँचे अधिकारी

शिकायकर्ता के समक्ष बनाया पंचनामा
मंदसौर-
शामगढ़ स्थानीय नगर में वार्ड क्रमांक 14 में स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर उपभोक्ता समाजसेवी राकेश कोरी द्वारा शिकायत कर आरोप लगाया गया था कि मार्केटिंग सोसायटी में कंकड़ वाले गेहूं दिए जा रहे हैं चावल में भी कुछ मिलावट की जा रही है और भारतीय मुद्रा एक दो 5 रुपये की चिल्लर सिक्के नहीं लिए जा रहे हैं यहां तक की खाद सामग्री देने के बाद जो अंगूठा लेने के बाद रसीद निकलती है उस पर भी प्रिंट सही नहीं आ रही है जिसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर कोरी द्वारा की गई थी जिसकी जांच दल हेतु अधिकारी तहसीलदार आर. एल .मुनिया एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी
माया दिनकर द्वारा सोसाइटी का निरीक्षण किया गया एवं अनियमितता के3 चलते कर्मचारी को ग्राहको से सही व्यवहार करने की हिदायद दी गई शिकायतकर्ता को संतुष्ट किया गया एवं मोके पर पंचनामा बनाया गया