उत्तर प्रदेशदेवीपाटन मंडल
सड़क निर्माण में बाधा, सीएम से शिकायत
प्रत्यंचा ब्युरो बसंत कुमार श्रीवास्तव
(देवीपाटन मंडल)
गोण्डा। गांव में निर्माणाधीन सीसी रोड को बीच मे ही रुकवा दिया गया। प्रकरण में कुछ लोगों की दबंगई की भूमिका की शिकायत मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से की गई है। मामला मोतीगंज के ग्राम कैमी का है।
गांव के ही अजय प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र में गांव के ही कुछ दबंगों की ओर इंगित किया है कि शरारती तत्वों ने ग्राम प्रधान पर बेजा दबाव बनाते हुए कार्य बीच मे रुकवा दिया है। यह सीसी सड़क राजकुमार सिंह के घर से प्राइमरी स्कूल होते हुए उनके घर तक निर्माणाधीन थी। इस संदर्भ में ग्राम प्रधान शीतला बख्श सिंह ने बताया कि बीच मे पड़ने वाली काश्तकार की भूमि को लेकर विवाद है। इस विवाद का हल राजस्व टीम के हस्तक्षेप से ही संभव है।