” शौर्य प्लस न्यू टारगेट एकेडमी शामगढ़ द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन”

चंदन गौड़
शामगढ़ -आने वाली पुलिस भर्ती व आर्मी भर्ती को देखते हुए उनमे ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रिय युवा तथा यूवतियो का सिलेक्शन हो इस लक्ष्य को लेकर शौर्य प्लस न्यू टारगेट एकेडमी शामगढ़ द्वारा प्री आर्मी भर्ती रैली का आयोजन 31 जन 2021 रविवार को किया गया | जहां पर विद्यार्थियों ने 800 मीटर,1600 मीटर तथा 5 किलोमीटर की दौड़ प्रतियोगिता मैं भाग लिया| इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश सहित राजस्थान के कई विद्यार्थियों ने भाग लिया सर्वप्रथम छात्रों का रजिस्ट्रेशन किया गया व उनका हाइट,वेट,चेस्ट का मेजरमेंट किया गया बाद मैं 1600 व 800 मीटर व 5 कि.मी. दौड़ में अपनी टाइमिंग को जाचा। कार्यक्रम में विशेष अतिथि थाना प्रभारी शामगढ़ अरविंद सिंह राठौड़, मुख्य अतिथि आर्मी से रिटायर्ड मेजर सिद्धू राठौर उज्जैन, योग शिक्षक कालूराम राठौर शामगढ़ उपस्थित रहे | थाना प्रभारी अरविंद राठौर ने अपने उद्बोधन में शौर्य व न्यू टारगेट एकेडमी के प्रतिवर्ष इस प्रकार कार्यक्रम के आयोजन की सराहना करते हुए, आपने अपने सेवाकाल से पहले जीवन के अनुभव बताये तथा प्रतिभागियों को सतत मेहनत करने और सफलता प्राप्त करने हेतु प्रयासरत रहने को कहा | सहयोगी टीम में स्काउट टीचर गिरधारी लाल भावसार शामगढ़,आर्मी से रिटायर्ड पटवारी भूपेंद्र सिंह कुशवाह, न्यू टारगेट एकेडमी के संचालक दीपक माली भानपुरा,पैंथर अकैडमी भवानी मंडी के संचालक श्याम सिंह ,दिनेश मीणा एथलेटिक्स कोच गरोठ , गोविंद जी मीणा पीटीआई, विनोद धाकड़ पीटीआई,रवि सुमन भवानी मंडी,अशोक बैरागी चंदवासा, डॉक्टर टीम से निर्मल पाटीदार ( फिजियोथैरेपिस्ट), महिला फिजिकल ट्रेनर ज्योति राठौर,फिजिकल ट्रेनर मधु नागर उज्जैन , फिजिकल ट्रेनर ओमप्रकाश राठौर आदि उपस्थित थे । सभी बेंच में प्रथम 10 छात्र व छात्राओं को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया वह उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई । स्काउट एवं गाइड के छात्रौं द्वारा सुरक्षा, ट्रैफिक कंट्रोल से लेकर प्रतियोंगियो का उत्साहवर्धन का कार्य भी किया । कार्यक्रम का संचालन दिनेश मीणा गरोठ के द्वारा किया गया। आगंतुक अतिथियों,पुलिस प्रशासन,नगर पालिका स्टाफ व सभी सहयोगी संगठनों के प्रति आभार प्रदर्शन शौर्य फिजिकल ट्रेनिंग एकेडमी शामगढ़ के संचालक कुलदीप राठौर (पूर्व नॉन कमीशन अधिकारी इंडियन आर्मी) शामगढ़ के द्वारा किया