जिला चिकित्सालय मदंसौर, सिविल अस्पताल गरोठ एवं भानपुरा से आम नागरिक लगा सकते है कोरोना टीके

चंदन गौड़
मन्दसौर – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के.एल राठौर ने बताया कि 1 मार्च 2021 से द्वितीय चरण के कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत जिला चिकित्सालय मदंसोर, सिविल अस्पताल गरोठ एवं भानपुरा से 60 वर्ष सत्र पर पंजीयन के समय जो डाक्यूमेंट दिया हो ( आधार कार्ड, वोटर आई.डी. कार्ड ,पासपोर्ट, ड्रायविंग लायसेंस ,पेनकार्ड एवं एनपीआर स्मार्ट कार्ड , पेंशन डाक्यूमेंट विथ फोटो ) अपने साथ अनिवार्य रूप से लेकर आवे।
45 वर्ष से 59 वर्ष के को-मॉर्बिड ( हृदयरोग, केंसर, डायबिटीज 10 वर्ष से अधिक, डायलिसिस चल रहा हो, लीवर सीरोसिस, एच आई व्ही, सिकल सेल एनिमिया, थेलेसिमियॉ) के व्यक्ति तथा इसके अतिरिक्त मेडिकल कांउसिल ऑफ इंडिया से पंजीकृत चिकित्सक द्वारा प्रदाय किया गया प्रमाणपत्र निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा। सत्र में आने से पूर्व व्यक्ति अपना पंजीयन पोर्टल के माध्यम से या आरोग्य सेत एप्लीकेशन के माध्यम से भी पंजीयन किया जा सकता है। एैसे हीतग्राही जो अग्रीम पंजीयन करने में सक्षम नही है वो हीतग्राही सत्र पर पहुचकर ऑनसाईट रजिस्ट्रेशन करवाकर टीकाकरण करवा सकते है। वैक्सीनेशन के लिये आने से पूर्व नाश्ता या भोजन करके आवे।
इसके अतिरिक्त प्रथम चरण में अपंजीकृत हैल्थ केयर वर्कर तथा फ्रंटलाईन वर्कर का कोविड-19 टीकाकरण सत्र स्थल पर ऑन साईट रजिस्ट्रेशन पंजीयन उपरांत द्वितीय चरण में टीकाकरण किया जा सकता है। टीकाकरण प्रति सोमवार, बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार को प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक किया जावेगा । कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में सी.एम.एच.ओ. कार्यालय कंट्रोल रूम के दूरभाष क्र. – 07422-221912 पर भी जानकारी या पंजीयन कराया जा सकता है।