कमिश्नर यादव ने अंजुमन, संजय गांधी उद्यान वेक्सिनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण किया
चंदन गौड़
मन्दसौर | उज्जैन संभाग आयुक्त संदीप यादव ने आज से प्रारंभ हुए वैक्सीनेशन महाअभियान के सन्दर्भ में जिले के अंजुमन स्कूल व संजय गांधी उद्यान में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि सेंटर्स पर किसी को ज्यादा समय इंतजार न करना पड़े। इसका ध्यान रखें। साथ ही बैठने के लिए कुर्सियों की भी पर्याप्त व्यवस्था हो। इस दौरान उन्होंने वहां पर वैक्सीनेशन के लिए उपस्थित लोगों से भी चर्चा की। साथ ही ऐसे लोगों से भी चर्चा की जिनका वैक्सीनेशन लग चुका था। उनसे पूछा गया कि तुम्हें वैक्सीन के पश्चात कोई तकलीफ तो नहीं है। इस दौरान नगर पालिका क्षेत्र में निर्मित किए जा रहे युवराज क्लब में लॉन टेनिस एसोसिएशन एवं बैडमिंटन एसोसिएशन का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी, सीईओ जिला पंचायत ऋषव गुप्ता, मंदसौर एसडीएमसी मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।