प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश

आयोग ने किया जिला जेल मंदसौर का निरीक्षण

चंदन गौड़

मन्दसौर |  मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन एवं माननीय सदस्य मनोहर ममतानी ने जिला जेल मंदसौर का निरीक्षण किया। जिला जेल मंदसौर के निरीक्षण के दौरान आयोग के पदाधिकारियों ने प्रभारी जेल अधीक्षक से सज़ायाफ्ता एवं विचाराधीन बंदियों की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु जांच व उपचार व्यवस्था की सम्पूर्ण जानकारी ली। उन्होंने बताया कि यहां सभी बंदियों की स्वास्थ्य पुस्तिकाएं बनी है, जिसमें उनकी हेल्थ अपडेट्स व अन्य जानकारियां दर्ज की जाती हैं। आयोग पदाधिकारियों ने प्रभारी जेल अधीक्षक को निर्देश दिये कि जेल परिसर व बैरकों में बंदियों के लिये बनाये गये टॉयलेट्स में लोहे के एंगल की जगह बारीक जाली लगाई जाये। आयोग के पदाधिकारियों ने बंदियो को दी जाने वाली विधिक सहायता (लीगल एड) पैरोल, रेफरल प्रोसेस, बैरकों में उपलब्ध सुविधाओं, पेयजल, भोजन निर्माण एवं वितरण व्यवस्था, साफ-सफाई, परिजनों से मुलाकात सहित अन्य विषयों पर भी विस्तार से जानकारी ली। प्रभारी जेल अधीक्षक पीके सिंह ने बताया कि जिला जेल मंदसौर में इस समय कुल 617 बंदी हैं, जिसमें 102 सज़ायाफ्ता एवं 515 विचाराधीन बंदी हैं। कुल बंदियों में 591 पुरूष एवं 26 महिला बंदी हैं।    
 

Tags

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: