प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश

आयोग ने मंदसौर में की मानवाधिकार हनन मामलों की सुनवाई

• सोलह मामलों का हुआ मौके पर अंतिम निराकरण, एक नया आवेदन भी मिला

• एक आवेदक को सहायता के रूप में 20 हजार रूपये का चेक दिया गया

चंदन गौड़

मन्दसौर |  मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर कार्यालय, मंदसौर के सभागार में मानव अधिकार हनन के लम्बित मामलों की सुनवाई की। आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन एवं माननीय सदस्य मनोहर ममतानी ने सभी लम्बित मामलों की सीधी सुनवाई की। इस अवसर पर आयोग के उप सचिव सुनील कुमार जैन, कलेक्टर मंदसौर मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी, अपर कलेक्टर आर.पी. वर्मा सहित अन्य जिलाधिकारी एवं संबंधित मामलों के आवेदक भी मौजूद थे। आयोग द्वारा यहां कुल 20 प्रकरणों में सुनवाई की गई, इनमें से चार प्रकरण कलेक्टर कार्यालय एवं सोलह प्रकरण पुलिस अधीक्षक कार्यालय से संबंधित थे। आयोग द्वारा इन सभी लम्बित प्रकरणों में से 16 का अंतिम निराकरण कर दिया गया। शेष चार प्रकरणों में से तीन मामलों में (एक कलेक्टर कार्यालय एवं दो पुलिस अधीक्षक कार्यालय से संबंधित) अंतिम प्रतिवेदन चाहा गया है। एक प्रकरण (पुलिस अधीक्षक कार्यालय से संबंधित) में आवेदक से प्रतिक्रिया चाही गई है। आयोग को यहां एक नया आवेदन भी मिला, जिसे दर्ज कर लिया गया। यह पुलिस अधीक्षक कार्यालय से संबंधित है।
   कलेक्टर कार्यालय से संबंधित तीन मुआवज़ा प्रकरणों के बारे में कलेक्टर ने बताया कि सुखेल हाट चैक, तहसील रामगंजमंडी, जिला कोटा (राजस्थान) निवासी श्रीमती लीलाकुंवर पति कमलसिंह राजपूत के दो बच्चों की दुर्घटनावश झील में डूबने से मृत्यु हो जाने पर श्रीमती लीलाकुंवर को चार लाख रूपये की राहत राशि का भुगतान पहले ही किया जा चुका है, शेष चार लाख रूपये का भुगतान अगले दो दिनों में कर दिया जायेगा। दूसरे मामले में ग्राम मकड़ावन, तहसील शामगढ़, जिला मंदसौर निवासी श्रीमती विष्णुकुंवर की दुर्घटनावश कुंए में गिरकर मृत्यु हो जाने पर उसके पति दशरथ सिंह राजपूत को चार लाख रूपये के भुगतान के लिये आयोग द्वारा कलेक्टर मंदसौर को 15 दिन का समय दिया गया। तीसरे मामले में ग्राम बांसखेड़ी, तहसील मल्हारगढ़, जिला मंदसौर निवासी श्रीमती गीताबाई की घर में कपड़े सुखाते समय बिजली के तार से करंट लगने से मृत्यु हो जाने पर गरीबी रेखा से नीचे का परिवार होने के कारण मृतिका के पुत्र भगवतीलाल शर्मा को मुख्यमंत्री सहायता योजना के तहत पहले ही तीस हज़ार रूपये की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। आयोग के निर्देश पर कलेक्टर मंदसौर ने आवेदक को जिला रेडक्रास से 20 हजार रूपये की अतिरिक्त सहायता मंजूर की। आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति जैन एवं सदस्य ममतानी द्वारा भगवतीलाल को मौके पर ही 20 हजार रूपये का चेक वितरित किया गया।      

Tags

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: