इंदौरप्रत्यंचामध्य प्रदेश

महिला थाने द्वारा प्रशंसनीय कार्य,”अहिल्या- She is Safe अभियान” स्कूल कॉलेज की छात्राएं, नाबालिक बालिकाओ को समझाइश दी…..

महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस सक्रिय.

महिला सुरक्षा के विषय में चर्चा की साथ ही महिला सुरक्षा से जुड़े हेल्पलाइन नंबर से अवगत कराया.
इंदौर पुलिस की टीम “अहिल्या- She is Safe अभियान” के तहत, महिला पुलिस पहुंची रीजनल पार्क.
युवतियों को समझाइश के साथ ही, महिला अपराधों की रोकथाम एवं सुरक्षा हेतु पुलिस द्वारा हेल्पलाइन नंबर्स से अवगत कराया।
टीम प्रभारी उपनिरीक्षक दुर्गा ने इस दौरान वहां स्कूल कॉलेज की छात्राएं एवं कई नाबालिक बालिकाएं जो परिवार को बिना बताए स्कूल कॉलेज का बोलकर वं क्लासेस बंक कर अपने मित्रों के साथ पार्क में घूम ती मिली, उन्हें उचित समझाइश दी व उनके माता-पिता से फ़ोन पर चर्चा की ओर अगवत कराया, उप निरीक्षक दुर्गा के साथ आरक्षक सपना, रितु ,सीमा निर्भया महिला पीसीआर की वंदना का भी सराहनीय योगदान रहा।

टीम ने समझाया कि उनका भविष्य किस ओर जा रहा है और किन बातों का ध्यान रखना है, परिवार को बता कर ही हर कार्य को करना है , उनसे झूठ नहीं बोलना हैं, किसी बात को छुपाना नहीं है यह अच्छे से समझाया। समझा इसके बाद सभी ने ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी ऐसा विश्वास दिलाया।
साथ ही सभी को साइबर क्राइम बढ़ रहे अपराधों के संबंध में जानकारी के साथ-साथ इंदौर पुलिस के द्वारा जो विभिन्न हेल्पलाइन महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा हेतु चलाई जा रही हैं जैसे डॉयल 100, क्राइम वॉच, संजीवनी हेल्पलाइन, सिटीजन कॉप के संबंध में विस्तृत जानकारी दी .तथा हेल्पलाइन नंबरों को नोट कराया गया.

चेकिंग का मूल उद्देश्य
चेकिंग का मूल उद्देश्य था कि जो बालिकाएं अपने स्कूल कॉलेज को छोड़कर घर में बिना बताए झूठ बोलकर पार्क में मित्रों के साथ इधर-उधर घूमती हैं उन्हें अच्छे बुरे का एहसास कराया जाए और अनजाने में वह किसी भी तरह से किसी अपराध/साइबर क्राइम का शिकार ना हो जाए तथा भावनाओं में बहकर अपने अंतरंग फोटो, चैट इत्यादि शेयर न करें और अपने अच्छे बुरे को समझे.
महिला पुलिस टीम ने सभी को अवगत कराया.
इंदौर पुलिस/महिला थाने का महिलाओं बालिकाओं को जागरूक करने का अभियान निरंतर जारी है…

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: