कलेक्टर ने आरएमपी के साथ ली विशेष बैठक

चंदन गौड़
मन्दसौर-
कलेक्टर मनोज पुष्प की अध्यक्षता में आरएमपी के साथ विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि जरूरत से ज्यादा ऑक्सीजन लगाना खतरे से खाली नहीं है। इसके साथ ही ऑक्सीजन कोविड-19 का रामबाण इलाज नहीं है। इसलिए आवश्यकता से अधिक ना लगाएं। उन्होंने कहा कि गांव में मेडिकल किट पंचायत के माध्यम से पर्याप्त रूप से पहुंचे। इसके साथ ही कोविड-19 लोगों को अधिक ना डराए। उन्हें साहस प्रदान करें। इसके साथ ही अगर किसी के अंदर कोविड-19 लक्षण दिखते हैं, तो तुरंत उसका ट्रीटमेंट शुरू करें। अगर कोई व्यक्ति नेगेटिव आता है और लक्षण कोविड-19 के हो तो तुरंत उपचार शुरू करें। अगर गांव में किसी कोविड व्यक्ति को रहने की व्यवस्था नहीं है तो तुरंत उसे पंचायत भवन में शिफ्ट करें। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं आरएमपी के अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।