बेटी को दुनिया में आने से ना रोके – कलेक्टर पुष्प
मंदसौर

नशा मुक्ति एवं पीसीपीएनडीटी की जन जागरूकता कार्यशाला संपन्न
चंदन गौड़
कलेक्टर मनोज पुष्प की अध्यक्षता में नशा मुक्ति एवं पीसीपीएनडीटी जन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन सुशासन भवन स्थित सभा कक्ष में आयोजित की गई। कार्यशाला के दौरान कलेक्टर द्वारा कहा गया कि बेटी को दुनिया में आने से न रोके, बेटियां आएगी तभी तो वह कुछ करेगी। जिनके कई उदाहरण है। आज के समय में बेटियां हर क्षेत्र में अग्रणी है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए सभी को प्रेरित करें। कोई किसी प्रकार की गलत धारणा ना बनाए रखें। तंबाकू के सेवन को रोकने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाएं। कार्यशाला के दौरान सीईओ जिला पंचायत ऋषभ गुप्ता अपर कलेक्टर नरेंद्र सिंह राजावत सभी एसडीएम मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी सामाजिक न्याय विभाग सभी सीडीपीओ अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यशाला का प्रेजेंटेशन मुकेश कुमार सिन्हा द्वारा प्रस्तुत किया गया।
तम्बाकू सेवन से शरीर के हर अंग को खतरा
तम्बाकू के धुंए में 4000 किस्म के रसायन होते हैं। जिसमें से 60 तत्व कैंसर जैसे रोग उत्पन्न कर सकते हैं। तम्बाकू में मौजूद निकोटिन नशे का आदि बना देता है। यह धूम्रपान के 7 सेकंड के अंदर मस्तिष्क में पहुँच जाता है और फेफड़ों और धमनियों में घुल जाता है।