प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश

अच्छे प्रतिनिधि को चुनने के लिए मतदान अवश्य करें- कलेक्टर

चंदन गौड़

मंदसौर। आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष के अन्‍तर्गत को भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोकसम्पर्क ब्यूरो मंदसौर द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) में विशेष प्रचार कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए कलेक्टर गौतम सिंह ने कहा कि 18 वर्ष तथा अधिक आयु वर्ग के सभी उन नागरिकों को जिनके पास वोटर कार्ड नही है उन्हें बनवाना चाहिए और चुनाव के दौरान अपने मत का प्रयोग जरूर करें। तथा अच्छे प्रतिनिधि को चुनने में अपना कर्तवय का पालन करें। कलेक्टर सिंह ने आगे कहा कि इस वर्ष भारत अपना 75वां आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। सरकार की मनसा अनुसार हमें उन स्वतंत्रता संग्राम के क्रान्तिकारियों को जानना है जो अभी गुमनाम रहे है लेकिन उनकी स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।इस अवसर पर लोकसम्पर्क ब्यूरो के भारती कला मण्डल के संचालक अनिल भारती के निर्देशन में शानदार गीत-संगीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान लोकसम्पर्क ब्यूरो इन्दौर के प्रचार अधिकारी दिलीप सिंह परमार ने प्रश्नमंच के जरिए स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों सहित कोविड टीकाकरण के साथ ही मतदाता जागरूकता पर उपस्थित जनों कसे संवाद किया। सही जवाब देने वालों को लोकसम्पर्क की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर एक जागरूकता रैली भी निकाली गई। छात्राअध्यापकों ने आजादी के अमृत महोत्सव पर केन्द्रित सुन्दर आर्कषक रंगोेली बनाई। संवाद कार्यक्रम को डाॅ. दिलीप सिंह राठौर ,डाॅ अल्का अग्रवाल तथा नेहरू युवा केन्द्र के अधिकारी दारा सिंह चौधरी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप पंजाबी ने किया जबकि आभार प्राचार्य डा प्रमोद सेठिया ने माना।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: