प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश

सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का निराकरण न करने पर चारों एसडीएम को कलेक्टर ने जारी किया नोटिस


•उप संचालक उद्यानिकी विभाग को जारी किया कारण बताओ सूचना पत्र

•काम करने के दौरान नपा का पूरा स्टाफ फील्ड पर दिखे

•साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न

चंदन गौड़



मंदसौर। कलेक्टर गौतम सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने जिले के चारों विकास खंडों के एसडीएम को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। इनके द्वारा सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के संबंध में संतुष्टि कारक निराकरण नहीं किया गया है। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर आरपी वर्मा सहित जिला अधिकारी मौजूद थे।

नगर पालिका सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि नगरपालिका का स्टाफ काम के दौरान पूरी तरह से फील्ड पर दिखे। स्टाफ काम में किसी प्रकार की कोताही ना बरतें। इसका विशेष तौर पर ध्यान रखें। सभी जिला अधिकारी इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें कि सोमवार के दिन कोई भी अधिकारी भोपाल या अन्य किसी प्रकार की बैठक में ना जाए। राज्य शासन के भी निर्देश है कि सोमवार के दिन किसी को भी बैठक के लिए भोपाल नहीं बुलाया जाता है। बैठक में बिना बताए अनुपस्थित रहने पर उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: