ग्राम पंचायत हर्दी सरपंच को पद से पृथक करने की नोटिस करे जारी : कलेक्टर

ग्राम पंचायत पिपरा कुरूंद के सचिव निलंबित, हर्दी पंचायत के रोजगार सहायक को पद से पृथक करने का कलेक्टर ने दिये निर्देश
सिंगरौली/बैढन जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीणा के अध्यक्षता एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी – साकेत मालवीय के उपस्थिति मे जिला पंचायत सभागार मे बैढ़न जनपंद क्षेत्रान्तर्गत चल रहे विकास कार्यो के प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुयी ।
बैठक मे कलेक्टर श्री मीणा के द्वारा पंचायत वार मनरेगा योजना के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यो के प्रगति एवं प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्यो के प्रगति की जानकारी ली गयी और वही ग्राम पचायत हर्दी मे मनरेगा योजना एवं अन्य विकास कार्यो की प्रगति अत्यन्त न्यून होने के कारण संबंधित पंचायत के सरपंच को पद से पृथक करने की नोटिस जारी करने एवं ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक को पद से पृथक करने तथा सचिव को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया ।
ग्राम पंचायत मे किसी भी श्रमिक को रोजगार मुहैया नही कराया गया था और इसी तरह से अन्य पंचायतो मे लक्ष्य के अनुरूप कार्य प्रारंभ नही कराने पर सहायक यंत्री एवं उपयंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी करने व एपीओ का सात दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुये ग्राम पंचायत पिपरा कुरूंद मे किस्त जारी होने के बावजूद भी पुराने वित्तिय वर्ष के आवास निर्माण कार्य पूर्ण नही होने के फलस्वरूप पिपरा कुरूंद सचिव को निलंबित करने का निर्देश दिया गया और वही ग्राम पंचायत मकरोहर मे कम प्रगति होने पर संबंधित ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक का सात दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया और कलेक्टर श्री मीना ने उपस्थित सहायक यंत्री – उपयंत्री एवं सचिवो रोजगार सहायको को निर्देश दिये कि प्रत्येक पंचायत मे प्रतिदिन कम से कम 100 मजदूरो को कार्य दिलाया जाये जिसमे 3 सामुदायिक कार्य एवं सात हितग्राही मूलक कार्य कराये जाये और इसी तरह से मस्टर रोल भी निकाले जाये और जो कार्य पूर्ण हो चुके है मजदूरो को समय पर भुगतान किया जाये।
प्रधानमंत्री आवास निर्माण के कार्यो मे प्रगति लाये दिसम्बर तक सभी निर्माण कार्यो को शत – प्रतिशत पूर्ण किया जाये और वर्ष 2018 एवं 19 मे जो कार्य स्वीकृत किये गये है चाहे वो प्रधानमंत्री आवास के कार्य हो चाहे पीडीएस भवन व आगनबाड़ी भवन जो अधूरे पड़े है 15 दिनो के अंदर कार्यो को पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करे ।
वही पंच परमेश्वर योजना के तहत जिन पंचायतो मे अधिक राशि जमा है खर्च नही की गयी है इस राशि से विकास से संबंधित कार्य कराये जाये और उन्होने सभी सचिवो – रोजगार सहायको को निर्देश दिये कि जिन पंचायतो मे अभी भी अधार कार्ड सिंडिंग का कार्य बचा है दो दिन के अंदर शत- प्रतिशत पूर्ण करे व डीएफएफ मद से स्वीकृत जो भी निर्माण कार्य है उन्हे गुणवत्ता के साथ समय सीमा मे पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करे ।
अब हर पंचायत की होगी कायाकल्प- कलेक्टर श्री मीणा के द्वारा जिले के सभी ग्राम पंचायतो को माडॅल के रूप मे विकसित करने हेतु पहल करते हुये आज की बैठक मे यह निर्देश दिये कि प्रत्येक पंचायतो मे बेहतरीन साफ – सफाई पंचायत भवनो के पोताई का कार्य शौचालय नल कनेक्शन शुद्ध पेयजल के साथ रिकार्ड रूम के लिये आलमारी रैक एवं मटिंग हाल मे बैठने के लिए कुर्सी टेबल के साथ – साथ विद्युत कनेक्शन कम्प्युटर इंटरनेट टीव्ही इत्यादि की समुंचित व्यवस्था करे और साथ ही प्रत्येक पंचायत मे एक गेस्ट रूम बनाया जाये ताकि रात्रि के समय कोई भी अधिकारी यदि भ्रमण मे जाते है तो विश्राम कर सके और कलेक्टर ने कहा कि जो भी पंचायत विकास कार्यो मे अव्वल होगी उन्हे 26 जनवरी को पुरस्कृत किया जायेगा ।
बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी – अनुराग मोदी, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ओझा, कार्यपालन यंत्री – अनिल भेगोले व सम्बन्धित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।