कलेक्टर ने पर्यटक सुविधा केन्द्र में आयोजित चित्र प्रदर्शनी के शुभारम्भ किया

चंदन गौड़
मन्दसौर – दो दिवसीय कालिदास प्रसङ्ग के अन्तर्गत पर्यटक सुविधा केन्द्र में आयोजित चित्र प्रदर्शनी के शुभारम्भ कलेक्टर मनोज पुष्प ने किया । आरम्भ में अतिथियों ने भगवान पशुपतिनाथ की प्रतिकृति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। व प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कालिदास संस्कृत अकादमी उज्जैन की ओर से अतिथियों का स्वागत कर शॉल श्री फल भेंट कर सम्मान भी किया। जिला पुलिस अधिक्षक सिद्धार्थ चौधरी, कालिदास संस्कृत अकादमी उज्जैन के सहायक निदेशक पं.संतोष पंड्या, अधिकारी, वरिष्ठ पत्रकार एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा कहा कि कालिदास प्रसङ्ग के आयोजनों में स्थानीय विद्वानों व कलाकारों को पूरा अवसर दिया गया है। उज्जैन के कालिदास समारोह में भी मन्दसौर की प्रतिभाओं को मंच मिलेगा उन्हें और आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे।
जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने कहा कि मन्दसौर का ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्वरूप ऐसे आयोजनों से और अधिक बढेगा।महाकवि कालिदास का गहरा सबन्ध मन्दसौर रहा है और प्रतिवर्ष यहां कालिदास प्रसङ्ग में अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों की प्रस्तुतियां होती है।
कालिदास संस्कृत अकादमी उज्जैन के सहायक निदेशक पं.संतोष पंड्या ने चित्र प्रदर्शनी में कालिदास साहित्य पर केंद्रीत चित्रों का वर्णन प्रस्तुत किया व बताया कि ये चित्र राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनियों में पुरस्कृत चित्र हैं जो देश के ख्यात चित्रकारों ने बनाए हैं।