प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश

दो दिवसीय नि:शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य मेले कलेक्टर ने किया शुभारंभस्वास्थ्य मेले में 1 हजार 172 रोगियों द्वारा पंजीयन कराया गया

चंदन गौड़

मंदसौर। जिला प्रशासन एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्‍सव के अंतर्गत जिला चिकित्‍सालय में दो दिवसीय जिला स्‍तरीय नि:शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य मेले का कलेक्‍टर गौतम सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्‍यम ने शुभारंभ किया। शुभारंभ अवसर पर डॉ के एल राठौर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं डॉ डी के शर्मा सिविल सर्जन , डॉ सिद्धार्थ पाटीदार जिला स्वास्थ्य अधिकारी , डॉ ए के नकुम जिला स्वास्थ्य अधिकारी , राकेश शर्मा जिला कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित थे।
इस दौरान कलेक्‍टर गौतम सिंह ने कहा कि सभी अपनी स्‍वास्‍थ्‍य जांच जरूर करवायें। जिससे की बीमारी का पता चलाया जा सके। शिविर में नि:शुल्‍क जांच एवं दवाईया भी दी जा रही है। इस शिविर में अपना स्वास्थ्य कार्ड जरूर बनवायें । शिविर में आयुष्मान कार्ड भी बनाये जा रहे है। यह स्‍वास्‍थ्‍य मेला 2 जून को भी आयोजित होगा।
स्‍वास्‍थ्‍य शिविर प्रात: 9 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया गया। इस स्‍वास्‍थ्‍य मेले में मेडिकल कॉलेज की विशेषज्ञ टीम द्वारा अपनी स्वास्थ्य सेवाएं दी। मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया। जांच एवं दवाइयां उपलब्ध कराई गयी। स्वास्थ्य मेले में आए रोगियों का पंजीयन 1172 किया गया। जिसमें आज हेल्थ आईडी 143बनाई गई। आयुष्मान कार्ड 51 , ई सी जी 5, इको जांच 30, सिटी स्कैन 25, बी पी शुगर मरीज की जांच 256 , हृदय रोग 12, आंखों की जांच 70, पैथोलॉजी जांच 979 , गायनिक जांच 99 की गयी। मेडिकल कॉलेज एवं हायर संस्था के लिए कटे फटे होंठ एवं तालु (प्लास्टिक सर्जरी) 15 , बाल हृदय के 22 , श्रवण बाधित 4 , टेढ़े मेढ़े पैर 8 , कुल 49 बच्चों को सर्जरी के लिए रेफर किया गया । जिन का निशुल्क इलाज कराया जाएगा । स्वास्थ मेले में आयुष विभाग द्वारा 270 रोगियो का परीक्षण कर निः शुल्क औषधियों का वितरण किया गया । स्वास्थ्य मेले में कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश रजक द्वार तथा आभार डॉ डीके शर्मा सिविल सर्जन द्वारा व्यक्त किया गया ।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: