प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश
जिला अस्पताल में सभी कार्य गुणवत्ता से पूर्ण करें – कलेक्टर

•कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली
चंदन गौड़
मन्दसौर | कलेक्टर मनोज पुष्प ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए कहा कि जिला अस्पताल में जितने भी काम चल रहे हैं। वह सभी कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो। वैक्सीन रखने के लिए जो स्टोर बनाया गया है। उसके ऊपर एक और स्टोर रूम बनाया जाए। मेन गेट के सामने टिन सेड का निर्माण किया जाए। इसके लिए डिजाइन तैयार करें। मेटरनिटी में सेंट्रल लाइन डालने का कार्य करें। इसकी समीक्षा भी करें। छोटी-छोटी समस्याओं को जल्द हैंडल करें। आईसीयू का काम पहली प्राथमिकता से पूर्ण करें। पीडब्ल्यूडी विभाग सभी कार्यों का एक बार विजिट करें। उसके बाद प्लान तैयार करें। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत ऋषव गुप्ता, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।