कलेक्टर एवं विधायक ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

चंदन गौड़
मन्दसौर –कलेक्टर मनोज पुष्प एवं मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने संयुक्त रूप से जिले की कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। यह सेंटर नित्यानंद आश्रम के सामने रेवास देवड़ा रोड मंदसौर एवं कन्या छात्रावास क्रमांक एक एवं दो पर बनाए गए हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि इन सेंटरों पर डॉक्टर एवं दवाई की पर्याप्त व्यवस्था हो, मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसका विशेष तौर पर ध्यान रखें। मंदसौर तहसीलदार मुकेश सोनी को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड केयर सेंटर पर हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध हो, साथ ही सुरक्षा के संबंध में आवश्यक गार्ड की व्यवस्था की जाए। केयर पर जितनी भी आधारभूत आवश्यकता है, वह तुरंत दुरुस्त की जाए। नगर पालिका अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि दोनों सेंटर पर साफ सफाई की व्यवस्था बेहतरीन हो। साफ सफाई के संबंध में किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। अब इन कोविड केयर सेंटर मे कोविड से प्रभावित मरीज रुक सकेंगे। पहले इन सेंटरों पर मरीज नहीं रुकते थे। इन सेंटरों पर मरीज के इलाज के लिए अतिरिक्त व्यवस्था प्रारंभ हो जाएगी। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत ऋषव गुप्ता भी उपस्थित थे।
