सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों का किया जाये त्वरित निराकरण कलेक्टर मनीष सिंह….

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने निर्देश दिये है कि सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत दर्ज प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जाये। यह ध्यान रखा जाये कि प्रकरण निर्धारित समय-सीमा में निराकृत हो। प्रकरणों के निराकरण में आवेदक की संतुष्टि भी हो। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर मनीष सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा के पत्रों के निराकरण (टीएल) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर पवन जैन, अभय बेडेकर, अजयदेव शर्मा, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती वंदना शर्मा, अपर कलेक्टर आर.एस मण्डलोई तथा राजेश राठौर सहित सभी विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह ने विभागवार लंबित सीएम हेल्प लाइन के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे स्वयं व्यक्तिगत रूप से प्रतिदिन सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को पोर्टल पर देंखें। यथासंभव उसी दिन प्रकरण का निराकरण सुनिश्चित करें। कोई भी शिकायत अनदेखी नहीं रहे। सभी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही हो। प्रकरणों में गुणवत्तापूर्ण जवाब पोर्टल पर दर्ज कराये। कलेक्टर मनीष सिंह ने सीएम हेल्पलाइन पर 100 दिवस से अधिक अवधि के लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण के निर्देश दिये।