गरोठप्रत्यंचामध्य प्रदेश
ग्राम पंचायत चिकन्या से राजस्थान के सारे रास्ते बन्द किये

चंदन गौड़
गरोठ-
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए गरोठ विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायत चिकन्या से जितने भी रास्ते जो राजस्थान को जाते हैं। उन्हें पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। जिससे लोग आवागमन ना कर सके तथा जनता कर्फ्यू का पालन आसानी से कर सके। इस रास्ते के चालू होने से अधिकांश लोग राजस्थान जा रहे थे। साथ ही आ रहे थे। जिससे संक्रमण का खतरा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। अब इस रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।