स्वच्छ इंदौर , स्वास्थ इंदौर अब नहीं दिखेगा शहर के बाहर कचरा…


इंदौर मां अहिल्या की पावन नगरी स्वच्छता में तो अपना परचम लहराने के बाद अब बारी है इंदौर शहर से जुड़ी सड़कें जो अन्य शहरों को जोड़ती है अब उन सड़कों को भी साफ सुथरा स्वच्छ बनाया जाएगा.
इंदौर शहर के बाहर धार रोड़ पर अब नहीं दिखाई देगा कुड़े-कचरों का ढेर…
इंदौर शहर से निकलतें ही धार रोड़ के समीप सिरपुर तालाब के सामने कुड़े-कचरों का ढेर नजर आया करता था, अब साफ सुथरा स्वच्छ बनाया गया है.
शहर में प्रवेश करते ही विशेष साफ-सफाई दिखती है. सिरपुर तालाब के सामने कचरों का ढेर दिखाई देने से शहर की छवि भी प्रभावित हो रही थी. शहर की छवि खराब होते देख, जिम्मेदारी पूर्ण कार्य किया जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती वंदना शर्मा ने पहल करते हुये पंचायत तथा जिला पंचायत के अमले के माध्यम से विशेष अभियान चलाया.
अभियान के अच्छे परिणाम सामने देखने को मिले,अब इस क्षेत्र में अस्त-व्यस्त फैला हुआ कचरे के ढेर अब नज़र नहीं आ रहा है. वंदना शर्मा , व उनकी टीम द्वारा इस कार्य को करने में योगदान रहा.
आस-पास की दिवारों को खुबसुरती देने के लिये रंगाई-पुताई भी किया गया है.
जानकारी के अनुसार कुड़े-कचरे को हटाने के लिये बाक पंचायत एवं एचएमएस की टीम द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया था. विगत 15 दिनों से निरंतर यह अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत कचरे के ढेर हटाये गये साथ ही रहवासियों और राहगीरों को कचरा इधर-उधर न डालने के लिए जागरूक किया गया. जिसका परिणाम धार रोड सिरपुर तालाब के सामने नज़र आ रहा है. जहां पहले जगह-जगह कचरे के ढेर लग रहे थे, वहां अब सफाई देखने को मिल रही है. पंचायत द्वारा घर-घर से कचरा संग्रहण एवं क्षेत्र की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इस काम में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती वंदना शर्मा के मार्गदर्शन में पूर्व सरपंच सोहराब पटेल, जिला पंचायत और ग्राम पंचायत की टीम द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है.
साफ सुथरा स्वच्छ इंदौर अभियान के लिए आमजन का भी सहयोग मिला, जिसका नतीजा यह रहा कि शिवपुर तालाब के आसपास की जगह सड़के साफ-सुथरी स्वच्छ नजर आने लगी…

