जबलपुरप्रत्यंचामध्य प्रदेश
नगर कांग्रेस विभाग के अध्यक्ष प्रदीप पटेल अवैध रेत निकासी को लेकर 22 मार्च को ज्ञापन सौंपेंगे

जिला प्रशासन अवैध रेत निकासी को लेकर कारवाही का चाहे जितना दम भरे पर परिणाम ठीक उल्टे हैं।
जबलपुर के ग्राम “सिलुआ”(गौर ) स्थित नर्मदा घाटी से सैकड़ों ट्रक रेत का अवैध परिवहन हर माह हो रहा है, स्थिति यह है कि घाट और मेन रोड के बीच स्थित खेतों से डंपर और ट्रैक्टर ट्राली निकाले जा रहे हैं। बेबस किसान उतने हिस्से की चौपट फसल को देखकर कराह रहे हैं। विरोध करने का दम भरने वालों को रेत माफिया रात में घर जाकर धमकी दे रहे हैं। इस आशय की शिकायत किसानों और क्षेत्रीय जनों ने गौर पुलिस चौकी पर जाकर कई बार की है पर कार्रवाई अभी तक शून्य हैँ।
नगर कांग्रेस विभाग के अध्यक्ष प्रदीप पटेल छेत्रीय जनों के साथ जिलाअध्यक्ष को सोमवार तारीख 22 मार्च को ज्ञापन सौंपेंगे।
कार्यवाही ना होने पर सिविक सेंटर जबलपुर में धरना प्रदर्शन का आयोजन भी किया जाएगा।