प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश

स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में बच्चे नहीं होंगे शामिल – कलेक्टर


• सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण नहीं होंगा, स्वतंत्रता दिवस के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न

चंदन गौड़

मन्दसौर | कलेक्टर मनोज पुष्प की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि बच्चे कार्यक्रम में भाग नही लगे। सिर्फ परेड की सलामी एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। प्रातः 9 बजे कालेज ग्राउंड में ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके साथ ही जिला मुख्यालय पर गतवर्षानुसार मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा तथा परेड इत्यादि का आयोजन किया जाएगा। परेड जिला मुख्यालय के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर नहीं होगी। शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान का आयोजन किया जाए कार्यकम में बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा। जिला पंचायत, जनपद पंचायत व ग्राम पंचायत कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा राष्ट्रीय गान होगा।
    कार्यक्रम स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की आवश्यक व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। कार्यक्रम स्थल पर हैण्ड सेनेटाइजर, मास्क एवं सामाजिक दूरी आदि का विशेष ध्यान रखा जाए। नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के संबंध में जारी भारत सरकार, गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों एवं राज्य शासन द्वारा समय समय पर जारी किए गए निर्देशों का कडाई से पालन करे।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: