उत्तर प्रदेशप्रत्यंचा

खिल उठे चहेरे- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वितरित किए सहायक अध्यापक के नियुक्ति पत्र

अनुभव अवस्थी

देर है पर अंधेर नहीं, लम्बा समय तय किया 69000 शिक्षक भर्ती के आवेदकों ने, कोर्ट का चक्कर लगाने के बाद भी नियुक्ति में लटके सहायक अध्यापकों का लम्बा इंतजार खत्म हो गया है। आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग पर 31,277 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का डिजिटल शुभारम्भ किया। उन्होंने पांच लाभार्थियों को अपने हाथ से नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रदेश के 68 जिलों में इसकी शुरुआत की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग पर 31,277 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि हमने 69,000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को आगे क्रियान्वित करने का काम किया है। प्रथम चरण में 31,277 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया जा रहा है। जिस शुचितापूर्ण व पारदर्शी तरीके से यह कार्य किया गया, यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा मैं बेसिक शिक्षा विभाग को प्रदेश के 31,277 युवाओं को सहायक अध्यापक के नियुक्ति पत्र प्रदान करने लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं। साथ ही नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई देता हूं और सभी के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करता हूं। योग्यता और क्षमता की कहीं पर उपेक्षा नहीं होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज यह अवसर नवनियुक्त शिक्षकों की योग्यता और क्षमता को सम्मान देने का है। इनके अनुभव व योग्यता का लाभ बेसिक शिक्षा परिषद ले सके । इसके बाद उन्होंने कहा कि मुझे हार्दिक प्रसन्नता है कि हमने 69,000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि आप सभी को नियुक्ति पत्र मिलने की बधाई। आप लोग बेहद पुनीत कार्य में शामिल हो रहे हैं। मैं बेसिक शिक्षा परिवार में नवनियुक्त शिक्षकों के आगमन पर सबका अभिनंदन करता हूं और शुभकामनाएं देता हूं। पिछले साढ़े तीन वर्ष के दौरान प्रदेश में बेसिक शिक्षा क्षेत्र में बहुत सारे परिवर्तन देखने को मिले हैं।यूपी में कोई जातिवाद तथा भेदभाव नहीं है। सभी को वरीयता तथा योग्यता के हिसाब से काम मिल रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग को अभी भी काफी लम्बी लड़ाई लडऩी है। अभी भी यहां पर शिक्षकों की कमी है।
बेसिक शिक्षा परिषद ने शिक्षक भर्ती के लिए काउंसिलिंग का समय दो दिन तय की थी। अधिकांश जिलों में पहले ही दिन बड़ी संख्या में अनंतिम सूची के अभ्यर्थी पहुंचे, शेष ने दूसरे दिन काउंसिलिंग कराई। परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि काउंसिलिंग पूरी हो गई है। शीर्ष कोर्ट के आदेश पर परिषदीय स्कूलों में 69000 शिक्षक भर्ती के सापेक्ष 31661 पदों पर नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू हुई। परिषद ने सोमवार को 31277 अभ्यर्थियों की अनंतिम सूची जारी की थी। सभी जिलों में बुधवार व गुरुवार को काउंसिलिंग कराई गई। इसमें अभ्यर्थियों के सभी शैक्षिक व प्रशिक्षण मूल अभिलेखों का भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन रिकार्ड से मिलान कराया गया।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
%d bloggers like this: