उत्तर प्रदेशप्रत्यंचालखनऊ

मुख्यमंत्री ने ‘नमूना’ को दिखाई कोरोना संक्रमण की प्रदेश में स्थिति

अनुभव अवस्थी प्रत्यंचा

कोरोना संकट काल में उत्तर प्रदेश विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसी का नाम लिए बगैर ही विरोधियों पर हमला बोला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने प्रदेश के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए लगातार महत्वपूर्ण कार्य किया है। ऐसे में दिल्ली का एक नमूना यहां आकर पूछता है कि आपने लोगों के लिए क्या किया? अब हम उन्हें क्या बताए हमने क्या-क्या किया?

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण को लेकर दिल्ली और उत्तर प्रदेश का तुलनात्मक आंकड़ा पेश किया। इस दौरान सदन में उपस्थित समर्थित विधायकों ने तालियां बजाकर स्वागत किया । प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रोम की बात करने वाले भी अब राम- राम चिल्लाने लगे हैं । वो लोग अब जान गए है कि यूपी मे अब राम नाम से ही वैतरणी पार होनी है । कुछ लोगों की कुंठा उनकी बातों में निकल रही है ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सबके लिए ये गौरव का विषय है कि 492 वर्षों से चला आ रहा विवाद समाप्त हो गया है । मर्यादा पुरुषोत्तम राम की ताकत का कुछ लोगों तो अंदाजा नहीं था । गृह मंत्री अमित शाह ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाया था, ठीक एक साल बाद राम मंदिर विवाद को खत्म कर दिया गया ।

दरअसल बाहर से विरोधी आकर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ लगातार हमला बोल रहे थे। वह मुख्यमंत्री पर कोरोना संक्रमण को लेकर बिना योजना के काम करने का आरोप भी लगा रहे थे।

ऐसे में शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विरोधियों पर जमकर हमला बोला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि दिल्ली का एक नमूना उत्तर प्रदेश में आता है और कहता है कि उत्तर प्रदेश में कोविड -19 के खिलाफ कोई रणनीति नहीं बन पा रही है। जिन्होंने दिल्ली को बर्बाद किया। जिन लोगों ने उत्तर प्रदेश और बिहार के नागरिकों के साथ दुर्व्यव्हार करके जबरन वहां से भगाया, वो बेशर्मी के साथ यहां आकर ऊलजलूल बातें करते हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना को लेकर अपने जवाब में आंकड़ों के जरिये प्रदेश में कोरोना की स्थिति से अवगत कराया । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रति 10 लाख पर संक्रमण के मात्र मामले 744 हैं वहीं दिल्ली में प्रति 10 लाख पर संक्रमण के 7880 केस हैं । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि उत्तर प्रदेश में हर 10 लाख पर 12 लोगों की मौत हुई है, वहीं दिल्ली में प्रति 10 लाख पर 274 लोगों की मौत हुई है । उन्होंने मृत्यु दर भी बताते हुए कहा कि दिल्ली मृत्यु दर जहां 2.7 है वहीं यूपी बड़ा प्रदेश होने के बावजूद यहां मृत्यु दर 1.6 है । उन्होंने पॉजिटिव केसों की दर की भी जानकारी दी और बताया कि उत्तर प्रदेश में ये दर 4.1 है, जबकि दिल्ली में 11.5 है ।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
%d bloggers like this: