प्रदेश में मसल्स पावर दिखाने वाले भू माफियाओं कि खैर नही : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

- सिंगरौली को सिंगापुर जैसी सुविधाएं होंगी उपलब्ध ।
- विविध विकास कार्यों कि रखी आधारशिला ।
मोहित दुबे ब्युरो प्रत्यंचा
सिंगरौली (बैढ़न) प्रदेश में गुंडे भू माफियाओं कि खैर नहीं होगी उन्हें उनकी औकात में रखा जाएगा सिंगरौली को सिंगापुर के तर्ज पर सभी सुविधाओं से युक्त जिला बनाने के ओर हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं सिंगरौली ने हमारी सरकार बनाने में तीनों विधानसभाओं से विधायक चुनकर मेरा मान बढ़ाया है मैं इस कर्ज उतारुंगा अपने चिर परिचित अंदाज धाराप्रवाह उद्बोधन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि जिले में माइनिंग कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ मेडिकल कॉलेज भी स्थापित होगा अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम देने के साथ जिले में गांव से लेकर शहर तक घर घर साफ शुद्ध पानी पहुंचाने घर घर नल कनेक्शन कराएंगे नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह एवं सांसद रीति पाठक तथा विधायक राम लल्लू वैश्य कुंवर सिंह अमर सिंह सुभाष वर्मा के मौजूदगी में भारी जनसैलाब को संबोधित करते हुए सीएम श्री सिंह ने कहा कि जिले में स्थापित हो रही औद्योगिक इकाइयों को विस्थापित एवं स्थानीय लोगों को 75 परसेंट नौकरी रोजगार उपलब्ध कराना होगा
इस मौके पर जिले के कलेक्टर एसपी सहित पूर्व विधायक राजेंद्र मेश्राम जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल रामनिवास शाह गिरीश द्विवेदी रामसुमिरन गुप्ता विनोद चौबे डीएन शुक्ला रामबृज चौरसिया इंद्रेश पांडेय समेत पार्टी के तमाम पदाधिकारी एवं अपार भीड़ मौजूद रही