मप्र की धरती पर लव जिहाद का खेल नहीं चलने दिया जाएगा : मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान

इंदौर । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान कल लव जिहाद को लेकर बेहद आक्रामक मूड में दिखे। उन्होंने कल कहा कि मप्र की धरती पर लव जिहाद का खेल नहीं चलने दिया जाएगा। कोई छल-कपट से हमारी बेटी से शादी कर ले और फिर उसके 35 टुकड़े कर दे, ये हम कतई सहन नहीं करेंगे। जरूरत पड़ी तो लव जिहाद को लेकर और भी कड़ा कानून बनाएंगे।
मुख्यमंत्री कल नेहरु स्टेडियम इंदौर में आदिवासी सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लव जिहाद को कतई सहन नहीं किया जाएगा। वहीं जमीन हथियाने के लिए आदिवासी महिला से शादी नहीं हो सकेगी। उन्होंने मंच से पेसा एक्ट के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि आदिवासियों की जमीन और संस्कृति को नुकसान पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। वें इस एक्ट के मास्टर ट्रेनर हैं। हम आदिवासियों को उनकी संस्कृति के अनुरूप जीवनयापन करने के अवसर मुहैया कराना चाहते हैं। कोई यदि उनकी जमीन या संस्कृति को छेड़ेगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सीएम ने कहा सरकार भोपाल से नहीं चौपाल से चलेगी। बिना ग्राम सभा की अनुमति भांग और शराब की दुकान नहीं खुल सकेगी। मनरेगा का पैसा ग्राम सभा तय करेगी। ठेकेदार मजदूर बाहर जाएंगे तो ग्रामसभा को बताना होगा, जो ठेकेदार जानकारी नहीं देगा उसको जेल होगी। मध्यप्रदेश में अगले 5 साल में पलायन बंद करेंगे। मजदूरी के लिए मजबूरी में बाहर नहीं जाएं। राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने पेसा एक्ट के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पेसा एक्ट आदिवासियों को विशेष अधिकार देता है। कांग्रेस भड़काए तो डरना मत, ये किसी के खिलाफ नहीं है। भगवान ने सबके लिए धरती बनाई है। ये जंगल, ये जल सबका है। ये खदान, ये रेत, ये गिट्टी सबकी है, आज तुम बोलो रे, आज क्रांति आ गई है। अब आदिवासी की जमीन कोई हड़प नहीं सकता। मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को सरकारी योजना के तहत राशि का वितरण भी किया ।